19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयंती पर याद किए गए कला गुरु नंदलाल बसु, डॉ राजेंद्र प्रसाद व खुदी राम बोस

खड़गपुर की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार नंदलाल बसु का प्रादुर्भाव हुआ.

हवेली खड़गपुर विश्व प्रसिद्ध चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु की जयंती पर बुधवार को नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. इसके अलावा नगर के एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल और सीटी प्राइड एकेडमी की ओर से नंदलाल बसु चौक पर आचार्य बसु, भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद एवं शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डा. सुभाष चंद्रा ने कहा कि नन्दलाल बसु की धरती कला एवं संस्कृति से भरी पूरी है. आचार्य बसु ने खड़गपुर की गौरव गरिमा को अंतर्राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित किया. उन्होंने कहा कि खड़गपुर की धरती पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार नंदलाल बसु का प्रादुर्भाव हुआ. जिसने अपनी अनमोल कला कृतियों से भारतीय संविधान की खूबसूरती को निखारा. इससे पूर्व नवम की छात्र-छात्राओं ने नंदलाल बसु चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर कमलेश कुमार पांडे, निर्मल कुमार परमार, अनुराग कुमार, साधना सिंह, राशि, शशिभूषण राय, नीतेश रंजन, प्रसन्नजीत कुमार, राखी सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel