8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया भावविभोर

सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को वार्षिकोत्सव 'उमंग' का भव्य आयोजन किया गया.

सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव ”उमंग” का हुआ भव्य आयोजन

मुंगेर. सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को वार्षिकोत्सव ”उमंग” का भव्य आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि आईटीसी के शाखा प्रबंधक वैभव गुप्ता, विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ. कमल किशोर सिन्हा, विशिष्ट अतिथि भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष अमरनाथ केशरी एवं प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में छात्राओं ने अहिल्याबाई होलकर पर आधारित एकांकी नाटिका प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. इसके बाद अंशिका और शिवांगी ने शिव तांडव पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्राथमिक खंड की छात्राओं ने दिल है छोटा सा गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. जबकि छात्र यश झा और उत्कर्ष ने रामायण आधारित गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. छात्राओं द्वारा प्रस्तुत योग प्रदर्शन ने स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास का भी कार्य करती है. जो आज के समय की जरूरत है. इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है. विशिष्ट अतिथि भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव ने विद्या भारती द्वारा पांच केंद्रीय विषयों, जिस पर आधारित शिक्षा विद्या भारती के विद्यालयों में दी जाती है. उसकी जानकारी दी. साथ ही विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम और अनुशासन के महत्व पर जानकारी दी. प्रबंधकारिणी समिति अध्यक्ष ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के सामूहिक गान से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel