28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा पथ परियोजना से मुंगेर के विकास को लगेगा पंख : संजीव मंडल

पटना की तर्ज पर मुंगेर से बरियारपुर व घोरघाट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जायेगा

मुंगेर भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजीव मंडल ने कहा कि एनडीए सरकार ने मुंगेर में गंगा पथ परियोजना की स्वीकृति प्रदान कर यहां की जनता को बड़ी सौगात देने का काम किया है. क्योंकि इसकी मांग यहां की जनता कई वर्षों से कर रही थी. वे बुधवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जनता की इस चिर परिचित मांग को लेकर वह लगातार एनडीए के वरीय नेता से मिलकर आवाज उठाते रहे हैं. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मुंगेर के लाल उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी धन्यवाद के पात्र है. उन्होंने कहा कि पटना की तर्ज पर मुंगेर से बरियारपुर व घोरघाट होते हुए सुल्तानगंज तक 42 किलोमीटर लंबे गंगा पथ को हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर बनाया जायेगा. जिसके लिए सरकार ने 5 हजार 129 करोड़ 80 लाख रूपये की स्वीकृति भी दे दी है. गंगा पथ के निर्माण हो जाने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि यह मार्ग यात्रियों को एक नैसर्गिक सौंदर्यपूर्ण अनुभव कराएगा. इससे पर्यटन और रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुंगेर और जमालपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है. मुंगेर और जमालपुर की घनी आबादी के कारण अक्सर जाम की समस्या से यात्रियों को जूझना पड़ता है. दोनों शहर के बीच यात्रा को सुगम करने के लिए मुंगेर से जमालपुर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की जरूरत है. आशा है कि सरकार इस परियोजना को भी शीघ्र स्वीकृति प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

'वॉर 2' और 'कुली'

ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' और रजनीकांत की 'कुली' में से आपको कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आई?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub