14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर बाजार सड़क निर्माण के बाद ई-रिक्शा की बढ़ी आवाजाही, जाम से जूझ रहे लोग

ई-रिक्शा चालकों द्वारा किसी भी स्थान पर यू टर्न लेने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.

जमालपुर

नगर परिषद क्षेत्र के सदर बाजार की सड़क नई बनी है. जबकि लोको कॉलोनी वाली ऊपरी सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. इसको लेकर नई सड़क वाहन चालकों की पसंद बन गई है. जिसके कारण दिन भर इस सड़क से होकर वाहनों की आवाजाही बनी रहती है, परंतु ई-रिक्शा चालकों द्वारा किसी भी स्थान पर यू टर्न लेने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं पैदल चलने वाले राहगीर भी जाम में फंसकर परेशान रहते हैं.

बताया गया कि ऊपरी सड़क गड्ढों में तब्दील है. जिसके कारण सवारी लेकर ई-रिक्शा चालक निचली सड़क से भारत माता चौक होते हुए 6 नंबर गेट पहुंचकर धरहरा रोड में प्रवेश करते हैं. इसके अलावा निचली सड़क पर दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहन की संख्या भी अधिक होती है. ऐसे में आये दिन जाम की स्थिति बन जा रही है.

ऐसे बनती है जाम की स्थिति

शनिवार को भी सदर बाजार निचली सड़क में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. बाजार खुलते ही जहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. वहीं ई-रिक्शा चालक की मनमानी भी बढ़ने लगी. जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सदर बाजार क्षेत्र में ही अधिकांश दुकानें हैं. जहां सुबह से ही माल वाहक वाहन द्वारा सामान लाया जाता है. जो घंटों निचली सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है. जब माल वाहक वाहन दुकान के सामने खड़ा किया जाता है, तब रास्ता अन्य वाहनों के लिए बंद हो जाता है. जिससे जाम की स्थिति बन जाती है. इसके अतिरिक्त ई-रिक्शा चालक बीच सड़क पर यू-टर्न ले लेते है. जिससे पीछे से आ रहे अन्य वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है. लोगों ने बताया कि जमालपुर में वन वे ट्रैफिक परिचालक से ही जाम से छुटकारा मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel