तारापुर
. निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने कहा है कि कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूटे नहीं और मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिये जायें. ताकि मतदाता सूची अपटूडेट होकर पारदर्शी तरीके से तैयार हो सके. वे सोमवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आयोजित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही. बैठक में एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह, इंस्पेक्टर विवेक राज, थानाध्यक्ष सहित एएआरओ एवं बीएलओ उपस्थित थे. एसडीओ ने मतदाता सूची को पारदर्शी और अप टू डेट करने पर फोकस किया और कहा कि सुपरवाइजर को 10 बीएलओ पर टैग किया गया है. सभी बीएलओ और सुपरवाइजर प्रतिदिन रिपोर्ट करेंगे कि निर्धारित बूथ पर कितने मतदाता जोड़े गये हैं अथवा कितने मतदाता का नाम विलोपित किए गए हैं. साथ ही थानास्तर पर असामाजिक तत्वों पर सीसीए का प्रस्ताव, निरोधात्मक कार्रवाई, शराब का कारोबार व सेवन को रोकना, गुंडा रजिस्टर को अपडेट करना, पिछले चुनाव में अगर कोई वारदात हुई हो तो इसकी पुनरावृत्ति नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कौन-कौन सा मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हो सकता है, इसकी रिपोर्ट करें. वहीं जनप्रतिनिधियों से कहा गया कि अगर मतदान केंद्र से संबंधित अथवा मतदाता सूची से संबंधित किसी प्रकार की त्रुटि है तो इसे शीघ्र दुरुस्त करा लें. मौके पर विधानसभा क्षेत्र के टेटियाबंबर एवं खड़गपुर के अधिकारी मौजूद थे.बीडीओ ने मतदान केंद्र का किया भौतिक सत्यापन
हवेली खड़गपुर.
विधानसभा चुनाव के पूर्व मतदान केंद्रों पर व्यवस्था सुदृढ करने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. सोमवार को बीडीओ प्रियंका कुमारी ने तारापुर विधानसभा अंतर्गत खड़गपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में बीडीओ ने राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय, खड़गपुर एवं मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र का जायजा लिया. जहां मतदाताओं की सुविधाओं को लेकर प्रधानाध्यापक से जानकारी ली और कई आवश्यक निर्देश दिये. इसके अलावा मध्य विद्यालय रतैठा टू और गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय मुजफ्फरगंज परिसर स्थित मतदान केंद्र का भी भौतिक सत्यापन किया. मौके पर सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है