मुंगेर.
नौवागढ़ी भगतचौकी निवासी युवक का सरकारी नौकरी लगने के बाद उसकी प्रेमिका से परिजनों ने पकड़ौआ विवाह करा दिया. लड़की को युवक के परिजनों द्वारा घर में प्रवेश नहीं देने पर थाने में उसने शादी का झांसा देकर पांच साल से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने रविवार को नौवागढ़ी भगतचौकी निवासी ऋषिकेश उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया जाता है कि ऋषिकेश उर्फ बिट्टू का पिछले पांच साल से युवकती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो साल पूर्व ऋषिकेश की सरकारी नौकरी लग गयी. इसके कुछ महीनों तक दोनों में संबंध बेहतर रहा, हाल के दिनों में जब लड़के के घर शादी का रिश्ता आने लगा तो प्रेमिका और उसके परिजनों में खलबली मच गयी. गांव वाले के सहयोग से युवक का लड़की से पकड़ौआ विवाह करा दिया. लेकिन लड़का और उसके परिवार वालों ने लड़की को घर में आने नहीं दिया. बताया गया कि जब पकड़ौआ विवाह के बाद लड़की को लड़का के घर नहीं आने दिया तो लड़की अपने परिजन के साथ शनिवार को मुफस्सिल थाना पहुंच गयी. उसने लड़के पर पांच सालों तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया. साथ ही शादी के बाद भी घर में से भगा देने का आरोप लगाया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि नौवागढ़ी भगतचौकी की एक लड़की ने गांव के ही युवक ऋषिकेश पर शादी का झांसा देकर पांच सालों से यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है