14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत चोरी करते एक उपभोक्ता धराया

द्युत विभाग की छापेमारी दल ने बुधवार को तारापुर थाना क्षेत्र के तेघडा में कैला सिंह के आवासीय सह वाणिज्यिक परिसर में लगे विद्युत कनेक्शन की जांच की

तारापुर. विद्युत विभाग की छापेमारी दल ने बुधवार को तारापुर थाना क्षेत्र के तेघडा में कैला सिंह के आवासीय सह वाणिज्यिक परिसर में लगे विद्युत कनेक्शन की जांच की. इस दौरान विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता संतोष कुमार ने कहा कि बुधवार को 04:30 बजे कैला सिंह के परिसर में लगे विद्युत कनेक्शन की जांच की गयी तो मीटर से पूर्व मीटर के अंदर आने वाले मुख्य सर्विस तार को बीच में ही छिलकर अन्य तार जोड़कर परिसर में विद्युत चोरी कर रहा था. जिस समय जांच की गई उस समय परिसर का कुल संयोजित भाग 0.984 किलोवाट पाया गया. इस प्रकार उसने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 32,101 रुपये का चूना लगाया. इस क्रम में उपभोक्ता ने अपने बाईपास में प्रयुक्त तार को काटने नहीं दिया. इस मामले में कनीय अभियंता ने तारापुर थाना में आवेदन देकर उपभोक्ता कैला सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी.

बंद पड़े मकान से नकदी व जेवरात की चोरी

तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के पढभाडा में चोरों ने एक बंद मकान के अंदर घुसकर नकदी, जेवरात सहित अन्य संपत्ति की चोरी कर ली. बताया गया कि पढवाड़ा गांव निवासी बबीता देवी अपने निजी कार्य से 3 मई को पटना गयी थी और घर में ताला लगा हुआ था. 6 मई को ग्रामीणों ने बबीता देवी को सूचना दिया कि घर में चोरी हो गयी है. पटना से वापस आने पर बबीता ने पाया कि उसके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. चोरों ने पांच हजार रुपये नकद, जेवर एवं जमीन के कागजात की चोरी कर ली. पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष रागिनी कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें