संग्रामपुर. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव में बुधवार की शाम तेज आंधी व बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आकर 14 वर्षीय गोखुल कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि बुधवार शाम करीब 5:00 बजे अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गयी. कुछ देर बाद मौसम शांत होने पर शंभू यादव का पुत्र गोखुल कुमार अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित बगीचे की ओर गया. इसी दौरान अचानक हुई वज्रपात की चपेट में वह आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. घटना के बाद गांव के समाजसेवी मृत्युंजय कुमार व परिजन गोखुल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशोर की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीण भी इस दुखद हादसे से स्तब्ध हैं. इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. अंचल अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. नियमानुसार जो भी मुआवजा निर्धारित है. वह पीड़ित परिजनों को अविलंब प्रदान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

