मुंगेर में मैट्रिक फॉर्म नहीं लिये जाने व अधिक राशि लेने का विरोध
Advertisement
आक्रोशित छात्रों ने किया पथराव, जाम
मुंगेर में मैट्रिक फॉर्म नहीं लिये जाने व अधिक राशि लेने का विरोध उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी की घटना 505 रुपये के बदले वसूला गया 620 रुपये मुंगेर : उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के छात्राओं ने बुधवार को उस समय पथराव कर सड़क जाम कर दिया, जब मैट्रिक फॉर्म भरने के अंतिम दिन बुधवार को विद्यालय प्रबंधन […]
उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी की घटना
505 रुपये के बदले वसूला गया 620 रुपये
मुंगेर : उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी के छात्राओं ने बुधवार को उस समय पथराव कर सड़क जाम कर दिया, जब मैट्रिक फॉर्म भरने के अंतिम दिन बुधवार को विद्यालय प्रबंधन द्वारा फॉर्म लेने से इनकार कर दिया गया और कहा गया कि गुरुवार से विलंब शुल्क के साथ फॉर्म लिया जायेगा. इससे छात्र आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर विरोध किया.
आक्रोशित छात्रों ने…
छात्रों का आरोप था कि निर्धारित शुल्क 505 रुपये के बदले 620 रुपये की वसूली की गयी. छात्र अभिषेक कुमार, ओज कुमार, ललित कुमार, चंद्रशेखर कुमार, इंद्रजीज कुमार, बिट्टु कुमार, अजीत कुमार, सुमित कुमार, रविशंकर सिंह ने बताया कि बुधवार को अंतिम न तो फॉर्म जमा लिया गया और न ही फॉर्म दिया गया. विद्यालयकर्मी द्वारा बताया कि गुरुवार से विलंब शुल्क के साथ फॉर्म लिया जायेगा. यहां तक कि निर्धारित शुल्क 505 के बदले 620 रुपये लिया जा रहा था. आरक्षण के तहत छात्रों को राशि में छूट भी नहीं दी गयी. जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्गत पंजीयन प्रपत्र जिसमें कोटि स्पष्ट अंकित है और जाति प्रमाण पत्र भी हाल का दिया जा रहा है. फिर भी किसी प्रकार का छूट नहीं दिया जा रहा है. आरक्षित कोटि (बीसी-1-एससी-एसटी) का निर्धारित शुल्क पूर्ववर्ती छात्रों के लिए 505 रुपये है. इससे छात्र आक्रोशित हो गये और सोझीघाट मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुख्य गेट पर पथराव किया. जाम की सूचना पर बेलन बाजार टीओपी पुलिस पहुंची और छात्रों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement