शर्मनाक : जिस्म का बाजार, रोज लगती है लड़कियों की बोली मुंगेर के रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार में बाहर से लायी जाती हैं लड़कियां फोटो संख्या : 1-5 फोटो कैप्सन : 1. रेड लाइट एरिया से पकड़ी गयी लड़कियां, 2. पकड़ा गया कोठा संचालक व दलाल, 3. कोठे से हिरासत में ली गयी लड़की, 4,5. छापेमारी करते एसपी व डीएसपी प्रतिनिधि, मुंगेर योग, अध्यात्म एवं सांस्कृतिक नगरी मुंगेर के बीच बाजार में रोज लड़कियों की बोली लगती है और जिस्म के सौदागर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. यहां न सिर्फ जिस्म को रौंदा जाता है बल्कि कई बालाओं के सपने प्रतिदिन तार-तार होती है. इस धंधे को संचालित करने के लिए एक पूरा संगठित गिरोह काम कर रहा जो तस्करी कर लड़कियों को इस बाजार में पहुंचाता है और फिर उन लड़कियों की बोली लगती है. मुंगेर शहर के बीच स्थित है रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार. कोतवाली थाना से महज 50 गज की दूरी पर स्थित यह बाजार यूं तो सौ वर्षों से भी अधिक से रेड लाइट एरिया के रूप में प्रचलित रहा है. बताया जाता है कि पहले यह बाजार काफी गुलजार था और शाम होते ही नृत्य व संगीत के शौकीन लोग पहुंचते थे. बेली, चंपा व जूही फूलों की सुगंध एवं घुंघरू की झनकार इस बाजार की पहचान थी. भले ही नृत्य-संगीत की आर में देह व्यापार भी होता था किंतु वह भी परदे के पीछे. दशकों तक इस बाजार में पैसे वाले रइशजादा लोग ही आते थे. लेकिन परिस्थिति बदली और फिर जब संगीत का बाजार का स्वरूप बदल कर जिस्म का बाजार हो गया तो स्थिति विकृत हो गयी. लोगों ने भी इसका विरोध किया और बाजार को उजाड़ा भी गया. क्योंकि बाजार के दलालों की नजर शहरवासियों के बहू-बेटियों पर पड़ने लगी. नर्मदा मिश्रा का हुआ था अपहरण 80 के दशक में मुंगेर में एक बड़ी घटना हुई थी. नर्मदा मिश्रा अपनी सास के साथ गंगा स्नान कर शीतला मंदिर पूजा करने गयी थी और पूजा करने के बाद ही वह लापता हो गयी. काफी खोजने पर भी उसका कोई अता-पता नहीं चला. तात्कालिक छानबीन में बताया गया कि वह समीप के ही रेड लाइट एरिया पहुंच गयी है. इस घटना को लेकर मुंगेर काफी आंदोलित हुआ था और तत्कालीन अनुमंडल दंडाधिकारी अनिल महाजन ने शहर के मध्य स्थित इस रेड लाइट एरिया को खत्म करने का एलान किया. फिर क्या था देखते ही देखते शहर के हजारों हुजूम ने कोठों से जहां लड़कियों व महिलाओं को मुक्त कराया. वहीं कोठों को भी तहस-नहस कर दिया था. इसके बाद यह बाजार उजड़ सा गया था. फिर लग रही जिस्म का बाजार मुंगेर पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में रविवार को छापामार कर श्रवण बाजार स्थित दीपक चौधरी के घर से तीन लड़कियों को पकड़ा. जिसमें एक पटना की, दूसरे किशनगंज की और तीसरा मुजफ्फरपुर की लड़कियां है. जबकि सोमवार को की गयी छापेमारी में सहरसा की लड़की पकड़ी गयी. पटना के फतुहा की चांदनी कुमारी (काल्पनिक) ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष जो खुलासा की वह इस जिस्म के बाजार को प्रमाणित करता है. चांदनी ने बतायी कि किस प्रकार पप्पू खान नामक युवक पटना से उसे बेहोश कर मुंगेर के श्रवण बाजार की मंडी में पहुंचा दिया. वे पिछले सात माह से इस नरक से निकलने के लिए छटपटाती रही. किंतु हर रोज उसकी बोली लगती रही. पुश्तैनी धंधे के रूप में चल रहा जिस्म का खेल देह व्यापार का धंधा एक संगठित गिरोह द्वारा चलाया जा रहा है. साथ ही कई लोग तो इसमें पुश्तैनी रूप से शामिल हैं. मुंगेर के श्रवण बाजार से पकड़ा गया दलाल दीपक चौधरी खानदानी रूप से लड़कियों का देह व्यापार के धंधे में लिप्त है. वह बताता है कि उसकी मां तूती देवी कोठे चलाती थी और उसी समय से वह भी इस धंधे में रम गया. 1997 में तूती देवी की मौत के बाद कुछ दिन तक वह वीडियोग्राफी का काम किया. लेकिन जिस्म के कमाई के आगे वीडियोग्राफी की कमाई फीकी पड़ गयी. वह पुन: इसी धंधे में शामिल हो गया. श्रवण बाजार में चलती है कई कोठे श्रवण बाजार से तीन लड़कियों के साथ पकड़े गये कोठा संचालक दीपक चौधरी व शाह आलम ने बताया कि आज भी इस बाजार में कई कोठें चल रहे हैं. वह स्वीकार करता है कि यहां सिर्फ जिस्म की बाजार चलती है. उसने बताया कि श्रवण बाजार के अशोक स्तंभ के ईदगिर्द मीरा, माला, श्यामा जैसी कई मौसियां कोठे चला रही है और इन कोठियों पर दर्जनों लड़कियां हैं. यहां तक कि एक उम्र के बाद जब इन लड़कियों के बच्चे होते हैं तो उसे पास के ही विद्यालय में पढ़ाया भी जाता है. कहते हैं एसपी पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि देह व्यापार पूरी तरह से गलत व गैर कानूनी है तथा इसके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जो लोग इसमें लिप्त हैं उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है. —————————-बॉक्स—————————-एसपी के नेतृत्व में की गयी छापेमारी, पकड़ी गयी दर्जन भर लड़कियां मुंगेर : पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने जब रविवार को छापेमारी में पकड़ी गयी पटना की चांदनी सहित अन्य लड़कियों से बात की तो उन्हें बड़े पैमाने पर जिस्म फरोशी के धंधे की जानकारी हुई. वे तत्काल ही एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा एवं कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा के साथ खुद रेड लाइट पहुंच गये और कई घरों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान दर्जन भर लड़कियां भी पकड़ी गयी जो सहरसा, मुजफ्फरपुर, बलिया, बेगूसराय की है. जबकि छापेमारी के दौरान ही कई कोठा संचालक घर में ताला लगा कर फरार हो गये. पूरबसराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी एवं मुफस्सिल थाना के अवर निरीक्षक अभिनव दूबे भी कई घरों में घुस कर जांच पड़ताल की. इस दौरान लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी. ——————————बॉक्स——————————लड़की पहुंचाने वाले को प्रतिमाह 15 हजार मुंगेर : जिस्म के बाजार के अनैतिक कारोबार में संगठित गिरोह काम कर रहा है. इसमें कोई लड़की को बहलाता-फुसलता है तो कोई कोठे तक पहुंचाता है तो कोई उससे धंधा करवाता है. लेकिन सबके लिए अलग-अलग दर निर्धारित है. यह दर लड़की की सुंदरता व उम्र पर भी निर्भर करता है. पटना फतुहा के चांदनी (काल्पनिक नाम) की प्रतिमाह कीमत 15 हजार पप्पू खान को मिलता है. पप्पू खान ही वह व्यक्ति है जो पटना से बेहोश कर चांदनी को मुंगेर के कोठे पर पहुंचाया था. कोठे का संचालक दीपक चौधरी ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि पप्पू खान पटना व अन्य जगहों से लड़कियों को उसके पास पहुंचाता है और उसके बदले वह प्रतिमाह निर्धारित राशि वसूलता है. —————————-बॉक्स—————————–मां के पास जाना चाहती है चांदनी मुंगेर : रेड लाइट एरिया से बरामद पटना फतुआ इमलीचक रायपुरा के निरंजन प्रसाद गुप्ता की पुत्री चांदनी अब अपनी मां के पास पटना जाना चाहती है. वह कोतवाली थाने में चीख-चीख कर एसपी साहब को बता रही थी कि किस प्रकार इन दरिंदों ने उसे बेहोश कर मुंगेर लाया और उसे मारपीट कर इस नरक में ढकेल दिया. वह पप्पू खान एवं दीपक चौधरी को सजा दिलाना भी चाहती है. वह कहती है कि यह लोग बहुत गलत है. मासूम लड़कियों को कोठे पर बैठा देता है. इसे सजा जरूर मिलनी चाहिए.
BREAKING NEWS
शर्मनाक : जस्मि का बाजार, रोज लगती है लड़कियों की बोली
शर्मनाक : जिस्म का बाजार, रोज लगती है लड़कियों की बोली मुंगेर के रेड लाइट एरिया श्रवण बाजार में बाहर से लायी जाती हैं लड़कियां फोटो संख्या : 1-5 फोटो कैप्सन : 1. रेड लाइट एरिया से पकड़ी गयी लड़कियां, 2. पकड़ा गया कोठा संचालक व दलाल, 3. कोठे से हिरासत में ली गयी लड़की, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement