मुंगेर : दीपावली सचमुच में खुशियों भरा त्योहार है. इस त्योहार के मौके पर लोग जहां नये- नये सामानों की खरीदारी करते हैं, वहीं लोगों को रोजगार करने का एक अच्छा अवसर भी मिल जाता है. धनतेरस पर लोगों ने बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो मोबाइल, आभूषण सहित अन्य सामग्री की जम कर खरीदारी की.
किंतु धनतेरस के खत्म होते ही बाजार फूलों से महक उठा. स्थायी दुकानदार तो दूर की बात, छोटे-छोटे व्यवसायी ठेले पर ही फूलों की बिक्री करते नजर आये. दीपावली पर लाखों के फूल का कारोबार होने का अनुमान है.फूल व्यवसायी वीरेंद्र मालाकार ने बताया कि पिछले साल के अनुसार इस बार फूलों के दाम में वृद्धि नहीं हुई है.
ठंड का मौसम आ जाने के बाद फूलों का उत्पादन काफी बढ़ जाता है. जिसके कारण फूल सस्ते दाम पर उपलब्ध हो जाते हैं. किंतु त्योहार को लकर फूलों की डिमांड भी अधिक हो जाता है. जिसके कारण व्यवसायी महंगे दरों पर फूल बेचने लगते हैं. खासकर वैसे विक्रेता जो स्थानीय दुकानदारों से खरीद कर खुद ही फूल बेचने लगते हैं, वे दाम को बढ़ा देते हैं.
उन्होंने बताया कि जिले भर में फूल के लगभग 40 दुकानें हैं. प्रत्येक दुकानों में 50 हजार से उपर का ही कारोबार हाने की संभावना है.फूलों का भावफूल कीमतनारंगी गेंदा 15- 30 रुपये/ लड़ीपीला गेंदा 25- 50 रुपये/ लड़ीरजनीगंधा 10- 20 रुपये/ लड़ीघोड़ा पत्ता 30- 35 रुपये/ बंडलगुलाब 10- 25 रुपये/ पीसरिंग 15- 20 रुपये/ पीसमुरली माला 10- 20 रुपये/ पीसकमल 20- 50 रुपये/ पीसऑरकेट 20- 30 रुपये/ पीसपत्ता लड़ी 20- 25 रुपये/ पीसइराका पत्ता 3- 5 रुपये/ पीस