दीपावली : जगमगाया शहर, जमकर हुई खरीदारी फोटो संख्या : 4-7 फोटो कैप्सन : गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, घरौंदा, दीया व मिट्टी के बरतन एवं पटाखे की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि : मुंगेर प्रकाशोत्सव दीपावली का पर्व बुधवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर मुंगेर शहर सज-धज कर तैयार है. चारों ओर उत्साह का माहौल है और बाजार में खरीदारी के लिए मंगलवार को भारी भीड़ लगी रही. लोग पटाखे, मिठाई, सजावटी फूल व सजावट के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स बल्व व झालर की जमकर खरीदारी की. लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, दीया, मोमबत्ती, सनाठी, मुरली फूल का माला, सनाठी, लड्डु एवं मुढ़ी-लावा सहित साज-सज्जा के समानों से पूरा बाजार पटा रहा. स्थायी दुकानों के अलावे सैकड़ों अस्थायी दुकानें शहर में लगायी गयी है. जहां रात में भी काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही. गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा से सजा बाजार शहर के पटेल चौक से लेकर पूरबसराय, गोला रोड, दीनदयाल चौक से बेकापुर सहित अन्य सड़कों पर दुकानदार ठेले व चौकी पर भगवान गणेश व लक्ष्मी की प्रतिमाओं को बिक्री कर रहे थे. बाजार में 15 रुपये से लेकर 750 रुपये तक की प्रतिमाएं बेची गयी. वहीं लोग पीतल व चांदी से बने गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमाओं की भी खरीदारी की. पूजा के लिए चुंदरी, रोली चंदन, पान, सुपारी, रूई, अक्षत सहित अन्य पूजन सामग्री बाजार में छोटे-छोटो बच्चों द्वारा घूम-घूम कर बेचा जा रहा था. पटाखे व मिठाई की हुई जमकर खरीदारी दीवाली के मौके पर मिठाई का अपना अलग महत्व है. लोग एक दूसरे को मिठाई भेंट कर मुबारकबाद भी देते हैं. साथ ही दीपावली को लेकर पटाखे के दुकान में भी भारी भीड़ लगी रही. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. पटाखों में फुलझरी, चरखी, नागिन, लॉकी, मेताब, रॉकेट, गंगा-यमुना सहित अन्य पटाखों की खरीदारी कर रहे थे. वहीं भगवान गणेश का प्रिय भोजन लड्डु को लेना नहीं भूल रहे थे. मिठाई के सभी दुकानों में सबसे अधिक लड्डु की ही बिक्री हो रही थी. चाइनीज से फीका हुआ दीया-मोमबत्ती लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि दीपावली दीपों का त्योहार है. बाजार में जब मोमबत्ती का प्रचलन शुरू हुआ तो दीया की बिक्री घटने लगी. समय के साथ दीया व मोमबत्ती को पीछे छोड़ चाइनीज व एलइडी बल्व के पीछे लोग भाग रहे हैं. जिसके कारण दीया का महत्व दिनों दिन घटते जा रहा है. दीया को लोग विजय का प्रतीक मानते हैं फिर भी आधुनिकता के मोह में आकर लोग दीये से घर को न सजा कर चाइनीज एलइडी की झालरों से सजाना पसंद कर रहे हैं. जबकि दीये के लौ में सारे कीड़े-मकोड़े जल कर मर जाते थे. लेकिन जब से चाइनीज लाइट का प्रचलन बढ़ा है तब से कीट पतंगों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है. लोग अब सिर्फ नाम का दीपक जलाते हैं. जबकि दीपावली के दिन पूरे घर को दीया से ही सजाना चाहिए. मुढ़ी खिलोना से पटा बाजार शहर के राजीव गांधी चौक से शीतला माता चौक एवं पंडित दीनदयाल चौक से कारगिल चौक तक मुढ़ी, धान का लावा के दर्जनों दुकान लगा हुआ है. जबकि चीनी एवं गुड़ के खिलौना का दुकान भी सजा हुआ है. खिलौना को हाथी, घोड़ा, ऊंट से लेकर विभिन्न पक्षियों के प्रकार दिये गये है. जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहे है. घरौंदा की दुकानों पर उमड़ी भीड़ शहर के दर्जनों स्थानों पर घरौंदा का दुकान लगाया गया है. जहां पर स्टील, टिन, मोटे कागज, काठ एवं थरमोकाल के घरौंदा सजा हुआ है. जिसे खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है. लड़कियों को ये घरौंदा खूब पसंद है. साथ ही मिट्टी एवं टिन के बने वर्तन (खिलौना) यानी चुकिया,मलिया की खरीद भी बड़े पैमाने पर की जा रही है. दीपावली का बाजार भावसामान कीमतगणेश- लक्ष्मी की मूर्ति 20- 250 रुपयेमाला 15- 200 रुपयेमुरली माला 10 रुपये जोड़ाचुंदरी 10- 50 रुपये मोमबत्ती 15- 120 रुपये/ पैकेटरंगोली 10- 100 रुपयेमिट्टी दीया 60- 100 रुपये/ सैकड़ाचुकिया- मलिया 40- 60 रुपये/ सेटघरौंदा 100- 500 रुपयेमूढ़ी 40- 50 रुपये/ किलोधान का लावा 60 रुपये/ किलोखेलौना 60- 80 रुपये/ किलोलड्डू 100- 300 रुपये/ किलोसनाठी 10- 20 रुपये/ मुट्ठाझाड़ू 15- 40 रुपये/ पीस
BREAKING NEWS
दीपावली : जगमगाया शहर, जमकर हुई खरीदारी
दीपावली : जगमगाया शहर, जमकर हुई खरीदारी फोटो संख्या : 4-7 फोटो कैप्सन : गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा, घरौंदा, दीया व मिट्टी के बरतन एवं पटाखे की खरीदारी करते लोग प्रतिनिधि : मुंगेर प्रकाशोत्सव दीपावली का पर्व बुधवार को मनाया जायेगा. इसे लेकर मुंगेर शहर सज-धज कर तैयार है. चारों ओर उत्साह का माहौल है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement