10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में चिथरे बेडों पर हो रहा मरीजों का इलाज

सदर अस्पताल में चिथरे बेडों पर हो रहा मरीजों का इलाज फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : फटा बेड प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल के अधिकारी भले ही यह दावा करते हुए नहीं अघाते हैं कि यह अस्पताल सौ बेडों का है. किंतु वास्तविकता कुछ और ही है. अस्पताल में भरती दर्जनों मरीज का इलाज इन दिनों […]

सदर अस्पताल में चिथरे बेडों पर हो रहा मरीजों का इलाज फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : फटा बेड प्रतिनिधि, मुंगेरसदर अस्पताल के अधिकारी भले ही यह दावा करते हुए नहीं अघाते हैं कि यह अस्पताल सौ बेडों का है. किंतु वास्तविकता कुछ और ही है. अस्पताल में भरती दर्जनों मरीज का इलाज इन दिनों चिथरे बेडों पर ही किया जा रहा है, जो मरीजों के लिए काफी खतरनाक है. टूटा-फटा बेड ही मरीजों का सहारासदर अस्पताल को विभाग द्वारा भले ही सौ बेड का दर्जा प्राप्त हो किंतु यहां पर भरती 50 मरीजों को भी सही से बेड उपलब्ध नहीं हैं. जिसके कारण मरीजों को मजबूरन टूटे, फटे व बेकार बेडों पर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है. ऐसी बात भी नहीं है कि बीच-बीच में बेडों की खरीदारी नहीं हुई हो, किंतु बेडों की खरीदारी होने के बावजूद भी वह मरीजों को नसीब नहीं हो रहा है.महिलाओं को हो रही अधिक परेशानीसदर अस्पताल में पुरुष सर्जिकल वार्ड को छोड़ कर अन्य सभी वार्डों में बेडों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. डायरिया वार्ड में जहां चिथरे बेड को मरीजों के इलाज के काम में लाया जा रहा है. वहीं महिला सर्जिकल वार्ड में कई बेड फर्श के लेवल में आ चुके हैं, तो कई पूरी तरह बेकार हो चुके हैं. महिला मेडिकल वार्ड का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां कई बेड पर तो गद्दे तक नहीं हैं. सबसे हैरत की बात है कि शिशु वार्ड में बच्चों के लिए लगाये गये बेड काफी बेढब हो चुके हैं. जिस पर यदि मरीज के परिजन ध्यान न रखे तो मरीज लुढ़क कर फर्श पर भी गिर सकते हैं.कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बेड के लिए अभी राशि नहीं आयी आयी है. कई बेड बेकार हो चुके हैं, उन्हें बदला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें