28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10. धरहरा की खबरें :-

10. धरहरा की खबरें :- कूपन से वंचित रह गये लाभुक धरहरा : शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन माताडीह में राशन-किरासन कूपन का वितरण किया गया. जिसमें दर्जनों लाभुक कूपन से वंचित रह गये. मसोमात डोमनी देवी, सफिया देवी, बॉबी देवी सहित दर्जनों वंचित लाभुक ने बताया कि उनको अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाला […]

10. धरहरा की खबरें :- कूपन से वंचित रह गये लाभुक धरहरा : शुक्रवार को पंचायत सरकार भवन माताडीह में राशन-किरासन कूपन का वितरण किया गया. जिसमें दर्जनों लाभुक कूपन से वंचित रह गये. मसोमात डोमनी देवी, सफिया देवी, बॉबी देवी सहित दर्जनों वंचित लाभुक ने बताया कि उनको अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाला कूपन नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लाभुकों ने बताया कि पूर्व में हमलोगों को पीएचएच खाद्यान्न मिल रहा था. परंतु जन वितरण प्रणाली विक्रेता बिना कूपन के राशन और किरासन नहीं दे रहा. इस संबंध में एमओ काशी राम ने बताया कि छूटे हुए लाभुकों को शीघ्र राशि दे दिया जायेगा.————————–राजगीर परिभ्रमण पर गये बच्चे धरहरा : नक्सल प्रभारी मध्य विद्यालय माताडीह के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत राजगीर ले जाया गया. बच्चों को ले जा रही बस को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण प्रकाश व माताडीह पंचायत के मुखिया राजेश रजक ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.बीइओ ने बताया कि घूमने फिरने से बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है. ऐतिहासिक व पौराणिक स्थलों पर पहुंचने से बच्चों का तनमन स्वस्थ रहने के साथ ही बौद्धिक स्तर में विकास होती है. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक युगेंद्र यादव, शिक्षक कृष्ण कुमार, सुशांत कुमार, पंकज कुमार पंकज, विद्यालय सचिव गीता कुमारी अध्यख रणधीर शर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें