मुंगेर बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-तीन) में उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को मंगलवार से उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में पदस्थापन पत्र सह प्रारूप योगदान पत्र का वितरण आरंभ किया गया. जिसमें जिले के लिये चयनित 832 शिक्षकों को बुधवार तक पदस्थापन पत्र सह प्रारूप योगदान पत्र का वितरण किया जायेगा. इसमें पहले दिन कुल 586 शिक्षकों को पदस्थापन पत्र सह प्रारूप योगदान प्रपत्र दिया गया. बता दें कि इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने 15 से 31 मई के बीच योगदान करने का निर्देश दिया है. ऐसे में मुंगेर जिले में पदस्थापित 832 शिक्षकों के बीच विद्यालय पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र वितरित का कार्य शुरू कर दिया है. इसके तहत मंगलवार को पहले दिन उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी में 586 शिक्षकों के बीच पदस्थापन पत्र सह प्रारूप योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया. वहीं बुधवार को दूसरे दिन शेष 246 शिक्षक को पदस्थापन पत्र व प्रारूप योगदान प्रपत्र दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि अनुशंसित विद्यालय अध्यापक आवंटित विद्यालय में योगदान के समय अपने सभी शैक्षणिक तथा प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों, बीपीएससी की वेबसाइट से से डाउनलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाउनलोड प्रति जिसमें बीपीएससरी का वाटरमार्क हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति तथा पासपोर्ट साईज का दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति का दो फोल्डर फाईल प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

