बरियारपुर : प्रखंड में पड़ने वाले राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में हुड़हुडि़या (जुगाड़ गाड़ी) वाहन बेखौफ दौड़ रही है. जिससे एनएच 80 पर दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ गयी है.
बड़े वाहन चालकों को भी इससे काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है. जुगाड़ गाड़ी पूरी तरह से अवैध माना जा रहा है. तीन पहिया का यह वाहन जेनेरेटर से चलता है. न तो इसके लिए कोई गति सीमा तय है और न ही ब्रेक पर ही कोई कमांड रहता है. जुगाड़ गाड़ी मालवाहक है अथवा सवारी वाहन यह तो पता ही नहीं चलता है.
इतना ही नहीं जुगाड़ गाड़ी पर स्कूल बच्चों को भी ढोया जाता है. इस वाहन के लिए किसी प्रकार का लाइसेंस प्राप्त नहीं होता है और न ही गाड़ी को मान्यता प्राप्त है. बावजूद यातायात नियमों को ताख पर रख कर जुगाड़ गाड़ी चालक खुले आम अपनी वाहन पर सवारियों को ढो रहे हैं.
जब इस गाड़ी से कोई दुर्घटना घटती है तो सबसे पहले चालक ही फरार हो जाते हैं. परिवहन विभाग द्वारा जुगाड़ वाहन के खिलाफ एकाध बार अभियान भी चलाया गया. लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. आज भी एनएच के अलावे शहर की सभी सड़कों पर सैकड़ों जुगाड़ वाहन फरार्टा मार रही है.