फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : कार्यालय में तालाबंदी करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि , मुंगेर सदर / तारापुर बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर हड़ताल पर चल रहे जिला किसान सलाहकार संघ ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंड कृषि कार्यालयों में तालाबंदी कर दिया. जिससे दोपहर बाद तक कार्यालय के सभी कार्य ठप रहे. सलाहकारों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. जिला अध्यक्ष ललन पाठक ने कहा कि पिछले 22 मई से ही जिले के सभी किसान सलाहकार अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. बावजूद सरकार अब तक कोई जवाब नहीं दे रही है. इससे सरकार की गलत मंशा साफ प्रतीत हो रही है. इसलिए अब संघ ने यह निर्णय कर लिया है कि शांत रहने से काम चलने वाला नहीं है. अब चरणबद्ध आंदोलन पर हमलोगों को उतारू होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसी क्रम में सोमवार को जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी कर अपना रोष प्रकट किया गया. उन्होंने बताया कि 2 जून को जिला कृषि कार्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन की रफ्तार को तेज किया जायेगा. वहीं जिला सचिव अमरजीत कुमार ने कहा कि यदि ारकार तब भी हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो वे लोग समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन कर अपनी बातों को रखेंगे. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष धरमेंद्र कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राजीव कुमार, भक्ति प्रकाश पुंज, हिमांशु कुमार निराला, रविश कुमार, ओम कुमार, फुटुकलाल पासवान सहित अन्य किसान सलाहकार मौजूद थे. इधर तारापुर प्रखंड के किसान सलाहकारों ने किसान भवन के समक्ष धरना दिया और कार्यालय में तालाबंदी की. जिसके कारण कृषि कार्यालय में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ.
BREAKING NEWS
किसान सलाहकारों ने प्रखंड कृषि कार्यालय में किया तालाबंदी
फोटो संख्या : 12 फोटो कैप्सन : कार्यालय में तालाबंदी करते किसान सलाहकार प्रतिनिधि , मुंगेर सदर / तारापुर बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर हड़ताल पर चल रहे जिला किसान सलाहकार संघ ने सोमवार को जिले के सभी प्रखंड कृषि कार्यालयों में तालाबंदी कर दिया. जिससे दोपहर बाद तक कार्यालय के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement