10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसा के मौके पर दस्तारबंदी कार्यक्रम आयोजित

फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : जलसा में मंचासीन मौलाना एवं उपस्थित मुसलिम धर्मावलंबी प्रतिनिधि, तारापुर प्रखंड के गाजीपुर पंचायत में शनिवार की देर शाम मदरसा नदाए इस्लामपुर में जलसा का आयोजन किया गया. मौलाना अताउर रहमान द्वारा हाफिज मो. फैसल, मो नसरुल्लाह, मो दानिश, मो कोसैन, मो अजीम उद्दीन एवं गुलाम रब्बानी सहित अलग-अलग […]

फोटो संख्या : 2,3फोटो कैप्सन : जलसा में मंचासीन मौलाना एवं उपस्थित मुसलिम धर्मावलंबी प्रतिनिधि, तारापुर प्रखंड के गाजीपुर पंचायत में शनिवार की देर शाम मदरसा नदाए इस्लामपुर में जलसा का आयोजन किया गया. मौलाना अताउर रहमान द्वारा हाफिज मो. फैसल, मो नसरुल्लाह, मो दानिश, मो कोसैन, मो अजीम उद्दीन एवं गुलाम रब्बानी सहित अलग-अलग छह जिलों के बच्चों की दस्तारबंदी करायी गयी. अध्यक्षता हैदराबाद के मौलाना कमरूल ने की. मौलाना कमरूल होदा, मुफ्ती खुर्शीद अनवर एवं भागलपुर के मौलाना मुफ्ती मो इजाजुर रहमानी ने कहा कि कुरान के बताये रास्ते पर चलने वालों को जिंदगी के हर मौके पर शोहरात व सफलता मिलती है. कुरान मुसलमान भाइयों के जिंदगी का अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बच्चे को कुरान पाक की तालीम देनी चाहिए. मदरसा मुसलमान समाज के बच्चों के लिए इल्मगाह है. जलसा का संचालन मौलाना मो. अजमत हुसैन मदरसा, नदाए इस्लाम गाजीपुर द्वारा किया गया. मौके पर मुफ्ती मौलाना इमरान, मो ओबैदउल्लाह, मो आरीफ हुसैन, मो इमरान, मो खालिद, मो तारिक के अलावे हजारों की संख्या में मुसलिम धर्मावलंबी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें