10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीनी विवाद को लेकर लूट का मामला दर्ज कराने पर हुई पंचायत

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पंचायत में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, बरियारपुरईटहरी पंचायत के विजयनगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले को लेकर एक पक्ष के लोगों ने 50 लोगों के विरुद्ध मुंगेर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है. इस मामले को सुलझाने के लिए रविवार को ग्राम […]

फोटो संख्या : 3फोटो कैप्सन : पंचायत में उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधि, बरियारपुरईटहरी पंचायत के विजयनगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले को लेकर एक पक्ष के लोगों ने 50 लोगों के विरुद्ध मुंगेर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया है. इस मामले को सुलझाने के लिए रविवार को ग्राम पंचायत की बैठक आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता सरपंच नीलम देवी ने की. बताया जाता है कि विजयनगर के तौजी नंबर 445, खाता नंबर 306 एवं खसरा नंबर 11 में 8 डिसमिल सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से मुक्त कराया गया. इसी मामले को लेकर अतिक्रमणकारियों ने पहले बरियारपुर थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया था और फिर बाद में सीजेएम के न्यायालय में परिवाद दायर कर लूट का आरोप लगाया. इस मामले में नौ नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध वाद दायर किया गया है. मामले को ग्राम पंचायत के माध्यम से निबटाने के लिए ग्राम कचहरी लगायी गयी. जिसमें ग्रामीणों ने मामले को विस्तार से रखा. किंतु वादी पक्ष के लोग सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुए और सुनवाई की कार्रवाई पूरी नहीं हो पायी. इधर सरपंच नीलम देवी ने पूरे मामले की लिखित जानकारी न्यायालय व पुलिस को भेजने की बात कही है. मौके पर न्यायमित्र उषा कुमारी, न्याय सचिव बेबी कुमारी, पंच ब्रह्मदेव शर्मा, शहजानंद शर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें