खैनी, बीड़ी, सिगरेट के कारण मुख्य कैंसर का खतरा बढ़ता जा रहा है. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि जीवन को बचाना है तो तंबाकू से नाता तोड़ना होगा. प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने कहा कि निकोटीन, कार्बन डाई ऑक्साइड, सोडियम ऑक्साइड ऐसे रसायन इनमें समाहित है जिससे न सिर्फ नशा सेवन करने वाले का जीवन खतरे में पड़ जाता है. डॉ प्रकाश कुमार ने कहा कि सरकार धूम्रपान निषेध के प्रति पूरी तरह सजग है. यहां तक कि ट्रेन अथवा वाहनों में यात्री के इच्छा के विरुद्ध धूम्रपान को सामाजिक अपराध घोषित किया गया है.
Advertisement
मनुष्य के लिए साइलेंट किलर है धूम्रपान
मुंगेर: स्थानीय बीआर महिला कॉलेज में एनएनएस के तत्वावधान में शनिवार को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने की. जबकि मुख्य वक्ता के रूप में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सजर्न डॉ राजीव रंजन मौजूद थे. मुख्य अतिथि डॉ राजीव ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य […]
मुंगेर: स्थानीय बीआर महिला कॉलेज में एनएनएस के तत्वावधान में शनिवार को विश्व धूम्रपान निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने की. जबकि मुख्य वक्ता के रूप में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक सजर्न डॉ राजीव रंजन मौजूद थे.
मुख्य अतिथि डॉ राजीव ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. इससे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है. साथ ही छात्र-छात्रओं को संकल्प लेना चाहिए कि वे अपने घरों एवं आसपास के लोगों को तंबाकू से होने वाले गंभीर बीमारियों के बारे में बतायें. तंबाकू में पाये जाने वाले निकोटीन सेहत के लिए सायलंट किलर का काम करता है. जिससे लंग्स कैंसर का भी खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले युवा आज इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं. जिसे लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन गंभीर है. सरकार को भी तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगानी चाहिए. प्रो. हरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि तंबाकू पर रोक के लिए सरकार गंभीर नहीं है. वे सिर्फ इससे राजस्व कमाना चाहती है.
तंबाकू निषेध की दिशा में महिलाओं व मीडिया को महत्वपूर्ण निभानी चाहिए. डॉ आफताब अहमद ने कहा कि आज युवाओं में गुटखा सेवन एक फैशन बन गया है. जिससे कई प्रकार की बीमारियां पैदा हो रही है. राजनीतिक विज्ञान की छात्र समीक्षा कुमारी ने कहा कि धूम्रपान से मोनो ऑक्साइड व साइनाइट गैस निकलती है जो फेफड़े के लिए घातक है.
तंबाकू निषेध दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. प्रात: सदर अस्पताल से प्रभातफेरी निकाली जायेगी. जिसके माध्यम से लोगों को तंबाकू निषेध का संदेश दिया जायेगा. इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जायेगा. सदर अस्पताल में तंबाकू निषेध दिवस पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. यह जानकारी सिविल सजर्न डॉ रामेश्वर महतो ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement