फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : हलकान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर भागलपुर रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. कई ट्रेनें तो अपने निर्धारित दिन के बजाय दूसरे दिन पहुंच रही है. वहीं अप विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द कर दिया गया. इसके कारण आरक्षित रेल टिकट लेकर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. परिवार लेकर यात्रा की तैयारी के प्रति कई रेलयात्रियों में निराशा देखी गई. वहीं सुपर फास्ट ट्रेनों की रफ्तार सवारी गाड़ी की तरह होने की कई यात्रियों ने शिकायत की. नयी दिल्ली से चल कर भागलपुर जाने वाली 12350 डाउन सुपर फास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय बुधवार की संध्या 18:40 के बजाय गुरुवार की प्रात: 08:40 बजे जमालपुर पहुंची. बुधवार की ब्रह्मपुत्र मेल का भी यही हाल रहा. बुधवार की संध्या 18:15 बजे यहां पहुंचने वाली सह ट्रेन मध्य रात्रि बाद 00:30 बजे पहुंची. गुरुवार वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी पांच घंटे विलंब से चली. 12368 डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे, 14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, 13423 अप भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस छह घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. अन्य अनेकों सवारी गाडि़यां भी काफी विलंब से चली.
BREAKING NEWS
बुधवार की ट्रेन गुरुवार को पहुंची जमालपुर, दो ट्रेनें रद्द
फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : हलकान यात्री प्रतिनिधि, जमालपुरजमालपुर भागलपुर रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों का विलंब से चलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है. कई ट्रेनें तो अपने निर्धारित दिन के बजाय दूसरे दिन पहुंच रही है. वहीं अप विक्रमशिला सुपर फास्ट एक्सप्रेस तथा आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement