मंदिर व स्कूल के समीप चलता है ताश के 29 व स्पेक्ट्रम गेम
तारापुर. बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर, रणगांव परिसर से सटे मेला परिसर स्थित एक वृक्ष के नीचे आमलोगों के लिए बनाये गये चबूतरे पर स्थानीय लोग दिनभर ताश खेलते रहते हैं. कुछ लोग तो जुआ जैसे घृणित खेल को भी अंजाम देते हैं. जबकि इसी स्थान से सटे दक्षिण दिशा में महज कुछ ही दूरी पर दो-दो शिक्षण संस्थान संचालित होता है. जिससे बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ता है. स्थानीय बुद्धिजीवी बताते हैं कि जहां ताश खेला जाता है वहां से कुछ ही दूरी पर एक आंगनबाड़ी केंद्र तो दूसरा मध्य विद्यालय रणगांव संचालित होता है. स्कूल में छुट्टी होने के बाद परिसर में मौजूद बच्चे में से कुछ बच्चे चबूतरा पर चल रहे ताश की चौकड़ी पर खेल देखने के उद्देश्य से चले आते हैं. यहां दूर-दूर से भी लोग बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने आते हैं. लेकिन ताश खेलने वाले लोगों को देखकर वे चबूतरा पर कुछ क्षण के लिए बैठना भी मुनासिब नहीं समझते. इस बाबत तारापुर एसडीओ राकेश रंजन कुमार ने बताया कि शिक्षण संस्थान के आसपास इस तरह के खेल खेलने वाले लोगों को चिन्हित कर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है