मुंगेर: हवाई अड्डा मैदान सफियावाद में शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें मय पीड़ पहाड़ क्लब ने नवटोलिया युवा फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. खेल प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि सुबोध वर्मा ने मैदान जाकर खिलाडि़यों हाथ मिला कर परिचय प्राप्त किया और गेंद में शॉट मार कर मैच का शुभारंभ किया.
खेल प्रारंभ होते ही नवटोलिया युवा फुटबॉल क्लब एवं मय पीड़ पहाड़ क्लब के खिलाडि़यों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के पहले हाफ में मय टीम के जर्सी नंबर 11 गौरव कुमार ने लगातार दो गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद खेल प्रारंभ होने पर नवटोलिया के खिलाडि़यों ने गोल कर बराबरी करने का प्रयास किया.
जिसमें टीम के जर्सी नंबर 10 आशीष कुमार सफल हुआ और 1 गोल कर टीम को शून्य से पराजित होने से बचा लिया. सुबोध वर्मा ने विजेता एवं उप विजेता टीम को कप प्रदान किया. साथ ही उन्होंने अपनी ओर से दोनों टीमों के खिलाडि़यों को ट्रैक सूट देकर प्रोत्साहित किया. मौके पर प्रभुदयाल सागर, क्लब के सचिव जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, हिमांशु शेखर, उपेंद्र यादव, फकीरा यादव, जय प्रकाश पासवान, रविंद्र यादव मौजूद थे.