मुंगेर. सावधान ! आपके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आता है और कहता है कि मैं एटीएम ऑफिस से बोल रहा हूं. आपका एटीएम बंद होने वाला है. अगर चालू रखना है तो एटीएम के 16 डिजिट नंबर बताये. तो आप सतर्क हो जाये नहीं तो आपके एटीएम पर नेट मार्केटिंग के जरिये आपके जमा पूंजी को हैकर लूट लेंगे. शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह निवासी आइटीसी कर्मी मो. शाहब मल्लिक के मोबाइल पर 9199883859 नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि मैं एटीएम ऑफिस से बोल रहा हूं.आप एटीएम यूज करते हैं. जब हां बोला गया तो उधर से पूछा गया कि कौन से बैंक का है. जिस पर मो. शाहब ने पूछा कि क्या बात है. तो उधर से कहा गया कि आपका एटीएम बंद होने वाला है. जिस पर मो. शाहब ने कहा कि मैं 6 बैंकों का एटीएम यूज करता हू. कौन सा एटीएम बंद होने वाला है. उसके बाद फोन डिस्कनेक्ट कर दिया गया. उसके बाद कई बार उस नंबर पर लगाया गया. लेकिन फोन उठा कर काट दिया जाता है. सबसे विशेष बात यह कि उक्त मोबाइल नंबर पर बिना शून्य लगाये ही लग जाता था. इसका मतलब है कि फोन करने वाला बिहार या झारखंड से फोन कर रहा है. विदित हो कि पूर्व में भी कई लोगों के मोबाइल पर एटीएम पर छपे 16 डिजिट फोन कर पूछा जा चुका है. इतना ही नहीं जमालपुर बजरंगबली स्थान के पुजारी नंबर बताने पर लूटे जा चुके है.
BREAKING NEWS
सावधान ! फोन पर मांगे एटीएम नंबर तो नहीं दे
मुंगेर. सावधान ! आपके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से फोन आता है और कहता है कि मैं एटीएम ऑफिस से बोल रहा हूं. आपका एटीएम बंद होने वाला है. अगर चालू रखना है तो एटीएम के 16 डिजिट नंबर बताये. तो आप सतर्क हो जाये नहीं तो आपके एटीएम पर नेट मार्केटिंग के जरिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement