11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बजट में मुंगेर हवाई अड्डा से 19 सीट वाला विमान सेवा शुरू करने पर लगी मुहर

मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग नौलक्खा में मुंगेर हवाई अड्डा स्थित है.

प्रतिनिधि, मुंगेर

नीतीश सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्तिय वर्ष 2025-26 का बिहार बजट पेश किया. जिसमें राज्य के कुछ प्रमुख शहरों से छोटे स्तर का विमान सेवा शुरू करने पर मुहर लगा दिया. जिसमें मुंगेर भी शामिल है. जिसके बाद मुंगेर के लोगों में दम तोड़ चुकी विमान सेवा के शुरू होने की एक बार फिर से आस जगी है. बजट प्रावधान अनुसार मुंगेर हवाई अड्डा से छोटा स्तर का विमान सेवा शुरू होगा.

एक बार फिर जगी विमान सेवा शुरू होने की आस

राज्य बजट में बिहार में 7 नए एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा की गयी है. जिसके तहत हवाई अड्डे को विकसित किया जायेगा. ताकि घरेलू विमान सेवा शुरू किया जा सके. यह घोषणा बिहार की कनेक्टिविटी को बढ़ाने और राज्य में आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से की गई है. जिन जिलों में हवाई सेवा शुरू होना है उसमें मुंगेर जिला भी एक है. विदित हो कि

मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग नौलक्खा में मुंगेर हवाई अड्डा स्थित है. जो एक घरेलू हवाई अड्डा है. इस हवाई अड्डे पर एक ही रनवे है, जो 780 मीटर लंबा है. इसके रनवे का जीर्णोद्धार वर्ष 2016 में 9 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने रनवे और लाउंज भवन का उद्घाटन किया था. इसके बाद उड्डयन विभाग की टीम ने भी हवाई अड्डा का जायजा लिया था. उस समय कहा गया था कि यहां से शीघ्र ही घरेलू हवाई सेवा की शुरूआत होगी.

घरेलू उड़ान की है मुंगेर को दरकार

मुंगेर : मुंगेर एक ऐतिहासिक और पौराणिक शहर है. यह योगनगरी के नाम से भी मशहूर है. योगनगरी मुंगेर और आनंदमार्ग की जन्मस्थली जमालपुर का विश्व पटल पर एक अलग ही पहचान है. योग विद्यालय में योग की शिक्षा-दीक्षा के लिए विश्व के अलग-अलग देशों से साधक मुंगेर आते हैं. वहीं आनंदमार्ग के प्रवर्तक श्रीश्रीआनंदमूर्ति जी उर्फ प्रभात रंजन सरकार की जन्मस्थली होने के कारण यहां पूरी दुनिया से आनंदमार्ग के अनुयायी आते हैं. यहां एशिया प्रसिद्ध रेल कारखाना के साथ ही बहुराष्ट्रीय कंपनी आईटीसी है. भीमबांध, सीताकुंड, ऋषिकुंड जैसे पर्यटन स्थल है. जहां हजारों देशी-विदेशी सैलानी प्रत्येक साल आते है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel