21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलाधिकारी ने निबंधन कार्यालय में ई-स्टांप काउंटर का किया उद‍्घाटन

मुंगेर : अपने चल संपत्ति संबंधी कामों के लिए अब जिले के लोगों को बैंकों में चालान के लिए न तो लंबी लाइन लगानी होगी और न ही बैंक का चक्कर ही लगाना पड़ेगा. क्योंकि अब जिला निबंधन कार्यालय में ही चल संपत्ति संबंधी कार्यों के निबंधन के लिए ई-स्टांप मिलेगा. जहां सोमवार को जिलाधिकारी […]

मुंगेर : अपने चल संपत्ति संबंधी कामों के लिए अब जिले के लोगों को बैंकों में चालान के लिए न तो लंबी लाइन लगानी होगी और न ही बैंक का चक्कर ही लगाना पड़ेगा. क्योंकि अब जिला निबंधन कार्यालय में ही चल संपत्ति संबंधी कार्यों के निबंधन के लिए ई-स्टांप मिलेगा. जहां सोमवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने ई-स्टांप काउंटर का फीता काटकर उद‍्घाटन किया.

उन्होंने बताया कि जिले में अब ई-स्टांप योजना की शुरुआत कर दी गई है. लोगों को चलान जमा करने के लिए अब बैंक नहीं जाना होगा. यहीं चलान की रकम जमा हो जाएगी.
ई-स्टांप काउंटर के संचालक व स्टाक होल्डिंग कंपनी के प्रतिनिधि चंद्रमोहन प्रसाद ने ई-स्टांप के बारे में तकनीकी जानकारी दी तथा 100 रुपए का ई-स्टांप भी खरीदा. जहां उन्होंने बताया कि यहां से उपभोक्ता 5 रुपए से लाखों रुपए तक का ई-स्टांप ले सकेंगे. साथ ही लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री के दौरान 10, 20, 30 हजार व लाखों रुपए मूल्य का स्टांप खरीदने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.
इतना ही नहीं पहले लोगों को स्टांप का सॉर्टेज होने पर जरूरत से अधिक कीमत का स्टांप लेना पड़ता था या अलग-अलग मूल्य का कई स्टांप लेना पड़ता था. लेकिन ई-स्टांप में उन्हें न तो कई स्टांप लेने की जरुरत नहीं होगी और न ही जरूरत से अधिक कीमत का स्टांप लेना होगा.
यह एक ही होगा चाहे रकम कितनी भी क्यों न हो. उन्होंने बताया कि ई-स्टांप सुरक्षित है तथा इसके आने से फर्जीवाड़ा पर रोक लग जाएगा. क्योंकि इसमें यूनिक आईडी होता है. जिसके आधार पर इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
एक बार उपयोग हो जाने के बाद दुबारा इसका उपयोग भी नहीं किया जा सकता है. ई-स्टांप खरीदने के लिए दो लाख तक कैश लिया जाएगा. वहीं कैश जमा करने के लिए लोगों को आधार कार्ड तथा पैन कार्ड देना होगा. साथ ही उपभोक्ता चेक के माध्यम से भी ई स्टांप खरीद पाएंगे. यह सुविधा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राप्त होगी.
जिला अवर निबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया फिलहाल ई-स्टांप के साथ चालान की भी व्यवस्था जारी रहेगी. यह काउंटर स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन लिमिटेड ऑफ इंडिया के द्वारा खोला गया है. मौके पर अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, प्रभारी नजारत देवेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें