22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ अपराधियों ने रेल यात्रियों को लूटा

बरियारपुर : बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात ट्रेन से उतरे आधे दर्जन यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर यात्रियों की अपराधियों ने पिटाई भी की. लूट के शिकार कई यात्री तो केस-मुकदमा एवं पुलिस-फांड़ी के चक्कर में नहीं पड़ने के कारण चुपचाप रह गये. लेकिन लूट के शिकार […]

बरियारपुर : बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात ट्रेन से उतरे आधे दर्जन यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर यात्रियों की अपराधियों ने पिटाई भी की.

लूट के शिकार कई यात्री तो केस-मुकदमा एवं पुलिस-फांड़ी के चक्कर में नहीं पड़ने के कारण चुपचाप रह गये. लेकिन लूट के शिकार दो यात्री बरियारपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दायर कराया. इधर लगातार यात्रियों के साथ बरियारपुर की सड़कों पर लूटपाट की घटना से रात में ट्रेन से उतरने वाले यात्री एवं राहगीरों में दहशत व्याप्त हो गया है.
बताया जाता है कि सोमवार की रात 11 बजे डाउन जयनगर-हावड़ा ट्रेन से बरियारपुर स्टेशन पर कई यात्री उतरे और सभी अपने-अपने गंतव्य के लिए निकल पड़े. कुछ यात्री बरियारपुर से खड़गपुर की ओर बढ़े. जैसे ही पड़िया पुस्तकालय के पास यात्री पहुंचे कि 10 की संख्या में पहले से घात लगाये हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों को रोक कर लूटपाट किया.
खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव शिरोमणी टोला निवासी रोशन कुमार ने बताया कि ट्रेन से उतर कर अपने संबंधी कचहरी टोला निवासी अपने फूफा निवास चौधरी के यहां जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने रोक कर मोबाइल, 9300 रुपया नकद, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ओरिजिनल शैक्षणिक प्रमाण पत्र लूट लिया. लूटने के क्रम में अपराधियों ने उसके सर पर देसी कट्टा के बट से प्रहार कर घायल कर दिया.
दूसरा रेलयात्री प्रसंडो खड़गपुर निवासी अभय कुमार मंडल उतर कर बरियारपुर गांधीपुर जा रहा था. अपराधियों ने इनसे 8300 रुपया नकद एवं एक मोबाइल छीन लिया. इनके साथ भी अपराधियों ने मारपीट की. सूचना पर पहुंचे बरियारपुर थाना पुलिस की गश्ती गाड़ी ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.
इधर दोनों पीड़ितों ने बरियारपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत किया है. एसआई उमेश सिंह ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व भी इसी मार्ग में कई यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. लेकिन पुलिस सड़कों पर लूट रहे यात्रियों को बचाने में विफल साबित हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें