मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरबसराय-सीताकुंड रोड पर रविवार की देर रात सुजावलपुर मसजिद के समीप ई-रिक्शा और विक्टा वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ई-रिक्शा का जहां परखच्चा उड़ गया, वहीं ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी. उस पर सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने विक्टा चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Advertisement
वाहनों की टक्कर में ई-रिक्शा चालक की मौत, एक घायल
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुरबसराय-सीताकुंड रोड पर रविवार की देर रात सुजावलपुर मसजिद के समीप ई-रिक्शा और विक्टा वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें ई-रिक्शा का जहां परखच्चा उड़ गया, वहीं ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी. उस पर सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल […]
बताया जाता है कि कटरिया पंचायत के मुरली पहाड़ निवासी 50 वर्षीय योगेंद्र तांती ई-रिक्शा चलाता था. रविवार की रात वह चकहासिम निवासी छित्तन तांती को अपने ई-रिक्शा पर बिठा कर पूरबसराय से चकहासिम जा रहा था. जैसे ही वह सुजावलपुर मस्जिद के समीप पहुंचा, वैसे ही सामने से आ रहे एक अनियंत्रित विक्टा वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
इसमें न सिर्फ ई-रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, बल्कि ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी तथा उसमें सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के मदद से घायल छित्तन तांती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जबकि स्थानीय थाना पुलिस ने विक्टा चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ई-रिक्शा चालक योगेंद्र तांती के मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement