मुंगेर : मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बबुआ घाट पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया. हर टीम के साथ तीन-तीन नाविक मौजूद थे.
Advertisement
नौका दौड़ प्रतियोगिता में धर्मेंद्र बने विजेता
मुंगेर : मुंगेर स्थापना दिवस सह मुंगेर महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बबुआ घाट पर नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 15 टीमों ने भाग लिया. हर टीम के साथ तीन-तीन नाविक मौजूद थे. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जैसे ही हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता आरंभ किया कि वैसे […]
जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जैसे ही हरी झंडी दिखा कर प्रतियोगिता आरंभ किया कि वैसे ही नाविक तीव्रता के साथ पतवार चलाते हुए अपने-अपने नाव को लक्ष्य की ओर लेकर भागने लगे. गंगा में नौका दौड़ की प्रतियोगिता को देख ऐसा लग रहा था कि मानों किसी मैदान में धावक दौड़ रहे हों. इस प्रतियोगिता में धर्मेंद्र सिंह की टीम प्रथम, इंद्रदेव मंडल की टीम द्वितीय व बमबम महतो की टीम तृतीय स्थान पर रही.
प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को 3000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 1500 रुपये प्रदान किये गये. जबकि बांकी नाविकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000-1000 रुपये प्रदान किये गये. मौके पर उप विकास आयुक्त प्रशांत कुमार सीएच, एडीएम विद्यानंद सिंह, डीटीओ रामाशंकर, नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, एसडीओ खगेशचंद्र झा, डीपीआरो दिनेश कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement