मुंगेर : अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के लिए मुंगेर जहां राष्ट्रीय फलक पर चर्चित रहा है और यहां सेना को आपूर्ति होने वाले एके-47 हथियार की भी बरामदगी हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर शहर के मकससपुर में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया.
Advertisement
अपराधी व नक्सली संगठन को मुंगेर से सप्लाई हो रहे हथियार व कारतूस
मुंगेर : अवैध हथियार निर्माण व तस्करी के लिए मुंगेर जहां राष्ट्रीय फलक पर चर्चित रहा है और यहां सेना को आपूर्ति होने वाले एके-47 हथियार की भी बरामदगी हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान मुंगेर के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर शहर के मकससपुर […]
इस हथियार बरामदगी से एक बार पुन: यह साबित हो गया कि मुंगेर के हथियार तस्कर अपराधियों व नक्सली संगठनों को हथियार आपूर्ति करता है. डीआइजी ने भी इस बात की पुष्टि की है. डीआइजी द्वारा अपराधियों एवं हथियार तस्करों तथा नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा अभियान में उनकी टीम को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर से चार तस्कर व अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मनोज शर्मा के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद किया.
अपराधियों व नक्सलियों को करता था सप्लाई : डीआइजी ने कहा कि गिरफ्तार हथियार तस्करों ने अपना जुर्म कबूल किया है. साथ ही बताया कि सभी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलग्न है. ये लोग मांग के अनुसार अपराधियों एवं नक्सलियों को हथियार का सप्लाई करता था. जिसके बदले 50 हजार से 1 लाख रुपये तक हथियार पर लेते हैं.
साथ ही कारतूस दोगुणा व तीन गुणा दामों पर बेचता है. उन्होंने बताया कि इस तस्करों के पास से एक वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर जप्त किया गया है. यह हथियार पांच लाख में तय किया गया था जिसे नक्सलियों को दिया जाना था. डीआइजी ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारी दी है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.
एक साल पूर्व मनोज का लाइसेंस हो चुका था रद्द: मनोज शर्मा का बंदूक कारखाना में जहां कंपनी संचालित होता था. वहीं बंदूक का लाइसेंसी दुकान भी था. लेकिन एक वर्ष पूर्व ही उसका लाइसेंस रद्द हो गया था. बावजूद वह सभी हथियारों को अपने घर में ही रखे हुए था. जबकि नियमानुसार हथियारों को लाइसेंसी दुकान में जमा कराना चाहिए था. जब पुलिस ने छापेमारी की तो उसके घर से ही सभी सामान एवं उपकरण की बरामदगी हुई है.
कहते हैं डीआइजी
डीआइजी मनु महाराज ने कहा कि पुलिस ऐसे हथियार तस्करों, अपराधियों व नक्सलियों पर पैनी नजर रखे हुए है. अवाम से भी अपील की कि वे इसके बारे में निर्भीक होकर उन्हें सूचना दे. ताकि पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकें. उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
लोडेड पिस्टल के साथ धराया कांग्रेस नेता
डीआइजी ने बताया कि वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के दलहट्टा निवासी भवानी कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक लोडेड 7.65 एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि भवानी का नाम यतींद्रनाथ सिंह भवानी है. वह कांग्रेस का नेता है. पिछले कई वर्षों तक वह कांग्रेस का छात्र विंग एनएसयूआई का मुंगेर जिलाध्यक्ष था.
लेकिन एक वर्ष पूर्व उसे मुंगेर विधानसभा युवक कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया. इस पद पर वह अब तक बरकरार है. भवानी का संबंध पुलिस से बेहतर है. कई थानेदारों से उसका गहरा संबंध है. छापेमारी टीम का मानना है कि सिर्फ पुलिस से ही नहीं बल्कि उसका कई नामचीन अपराधियों से भी संबंध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement