14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताकुंड डीह गांव में डेंगू ने पसारा पांव, कई अाक्रांत

मुंगेर : जिले में डेंगू की बीमारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है, एक के बाद एक नये-नये क्षेत्रों में डेंगू अपना पांव पसारता जा रहा है. सदर प्रखंड के सीताकुंड डीह गांव में भी अब डेंगू ने अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है. यहां के कई स्थानीय लोग डेंगू की चपेट […]

मुंगेर : जिले में डेंगू की बीमारी थमने का नाम ही नहीं ले रही है, एक के बाद एक नये-नये क्षेत्रों में डेंगू अपना पांव पसारता जा रहा है. सदर प्रखंड के सीताकुंड डीह गांव में भी अब डेंगू ने अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है. यहां के कई स्थानीय लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं. जिनमें से कई लोग अलग-अलग जगहों पर अपना इलाज करवा रहे हैं, उन्हीं में से दो मरीज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीताकुंड डीह निवासी उमेश मंडल ने बताया कि पहले उनकी 13 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी को बुखार आया और जब उसका जांच कराया गया तो प्लेटलेट्स 40 हजार बताया गया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अब उसके पुत्र सोनू कुमार में भी डेंगू के संभावित लक्षण दिखने लगे हैं. जिस कारण से उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक उसका जांच रिपोर्ट नहीं आया था.
डेंगू के बढ़ते प्रकोप से सीताकुंड डीह गांव के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के दौरान गांव के निचले हिस्से में जो बाढ़ का पानी भरा था, वह अबतक जमा हुआ ही है. शायद उसी के कारण यहां डेंगू ने दस्तक दे दिया है. इस संबंध में अबतक स्थानीय मुखिया या अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई राहत या बचाव कार्य नहीं किया गया है. जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो डेंगू का कहर और भी बढ़ सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें