27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरया के उद‍्घोष से गूंजा शहर

मुंगेर : वेद मंत्रोचार और गणपति बप्पा मोरया के उदघोष के साथ सोमवार को मुंगेर शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में हिंदू देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. जहां लोगों ने गणेश जी की पूजा-अर्चना […]

मुंगेर : वेद मंत्रोचार और गणपति बप्पा मोरया के उदघोष के साथ सोमवार को मुंगेर शहर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में हिंदू देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी. इसके साथ ही विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. जहां लोगों ने गणेश जी की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के मंगल की कामना की. वहीं आज से शुरू हुए गणपति पूजन को लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में लोगों के बीच उत्साह का माहौल है.

गणपति पूजा को लेकर शहर के बक्सा गली, मोगल बाजार बड़ गाछ, माधोपुर कठपुलवा, रायसर, लाल दरबाजा, अम्बे चौक, कौड़ा मैदान सहित कई अन्य स्थानों पर बने पूजा पंडालों में सोमवार दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी. जहां कोई लड्डू को नैवेद्य लगाकर बप्पा को प्रसन्न करने में लगे थे, तो कोई गणपति को मोदक का भोग लगा कर उनकी आराधना में लीन थे.
दोपहर बाद से विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी जो शाम होते ही पूजा पंडालों की शोभा और भी बढ़ गयी. पूजा पंडालों में एलइडी बल्बों की लड़ियां व रंग-बिरंगे प्रकाश लोगों को अनायास ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. महिला, पुरुष, वृद्ध एवं बच्चे पूजा पंडालों में स्थापित विशालकाय लम्बोदर की प्रतिमा का दर्शन कर अभिभूत हो रहे थे. वहीं पूजा पंडालों के पास लगे मेले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. इसमें बच्चों की संख्या अधिक रही.
असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रथम पूज्य भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गयी. जहां श्रद्धालुओं ने भक्तिपूर्ण वातावरण में पूजा-अर्चना की और अपने परिवार की सलामती की कामना की. इस अवसर पर सरस्वती सेवा समिति द्वारा धान गोला बस स्टैंड परिसर में प्रतिमा स्थापित कर श्रीगणेश की पूजा अर्चना की.
प्रखंड मुख्यालय के समीप नारायणपुर गांव में भव्य तरीके से दूसरी बार नवयुवक संघ गणेश पूजा समिति द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में भव्य पूजा पंडाल में विघ्नहर्ता श्री गणेश की वैदिक परंपराओं के साथ पूजा अर्चना कर प्रतिमा स्थापित की गयी. गणेश पूजा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. मुखिया किरण चौधरी, सरपंच रवीना देवी, पूर्व जिला पार्षद अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया गोवर्धन प्रसाद सिंह, समाज सेवी जितेंद्र सिंह, विनय चौधरी ने पूजा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें