उदाकिशुनगंज : झंझरी मोरे से खुरहान तक लगभग चार वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण के एक साल के अंदर ही ये सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी थी. ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया था कि सड़क बनाने के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था.
Advertisement
झंझरी-खुरहान मार्ग का मरम्मत कार्य शुरू
उदाकिशुनगंज : झंझरी मोरे से खुरहान तक लगभग चार वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन निर्माण के एक साल के अंदर ही ये सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी थी. ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया था कि सड़क बनाने के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था. इसको लेकर प्रभात […]
इसको लेकर प्रभात खबर द्वारा 14 अगस्त को ‘सुरक्षित यात्रा करना वाहन चालकों के लिए बनी मुसीबत’ हेडलाइन से प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. खबर पर संज्ञान लेते हुये जिला प्रशासन हरकत में आया एवं ठेकेदार को सड़क की मरम्मती करने के निर्देश जारी किया गया. ठेकेदार ने इस सड़क की मरम्मती का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है.
गौरतलब है कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्वालपाड़ा के झंझरी मोड़ से आलमनगर के खुरहान तक वित्त वर्ष 2014-15 में करोड़ो रूपये की लागत से 17 किमी सड़क बनाई गई थी. लेकिन सड़कों की हालत को देखकर यह विकास का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था. चार साल में ही सड़कों की हालत खस्ता हो गई।. धर सड़क की मरम्मती शुरू होते ही स्थानीय ग्रामीणों मे खुशी की लहर दौड़ गई.
क्षेत्र के श्याम,खोकसी, रामगंज,नवटोल,नयानगर आदि गांव के स्थानीय ग्रामीणों का कहना था कि उन्होने सड़क की मरम्मती के लिए कई बार जनप्रतिनिधि के दरवाजे खटखटाये लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लेकिन जब प्रभात खबर अखबार पर इस खबर का प्रसारण हुआ तो राम बाण की तरह इस खबर का असर हुआ और सड़क की मरम्मती प्रारंभ हो गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement