31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडलीय अस्पताल में समय पर नहीं पहुंचते चिकित्सक व कर्मी

तारापुर : तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी का समय पर नहीं पहुंचना आदत में शुमार हो गया है. खासकर महिला चिकित्सक की तो आदत ही हो गयी है देर से आना और जल्दी चले जाना. जिसके कारण महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बुधवार की सुबह ओपीडी में इलाज […]

तारापुर : तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी का समय पर नहीं पहुंचना आदत में शुमार हो गया है. खासकर महिला चिकित्सक की तो आदत ही हो गयी है देर से आना और जल्दी चले जाना. जिसके कारण महिला रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बुधवार की सुबह ओपीडी में इलाज कराने आये दर्जनों महिला मरीज महिला वाह्य कक्ष के बाहर सुबह 8 बजे से खड़े होकर चिकित्सक के आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन यहां तैनात महिला चिकित्सक डॉ नाजबानो सुबह 10 बजे पहुंची. गाजीपुर से इलाज कराने आयी 35 वर्षीय अफसाना परवीन ने बताया कि पेट में तेज दर्द था. जिसका इलाज कराने सुबह तीन बजे के करीब अस्पताल आयी.
उस समय डॉ फारूख ने उसका इलाज किया. लेकिन सुबह 9 बजे पुन: दर्द शुरू हो गया. महिला चिकित्सक का इंतजार किया. जब वह नहीं आयी तो मजबूरन पुरुष चिकित्सक से इलाज करना पड़ा. बांका जिले के पहाड़ी खौजरी से इलाज कराने पहुंची अर्चना देवी ने बताया कि सुबह के 8:30 बजे ही वह अस्पताल पहुंच गयी.
वह गर्भवती है और नौवां महीना चल रहा है. रह-रह कर दर्द होता है. महिला चिकित्सक से इलाज कराने आयी थी. लेकिन जब वह नहीं पहुंची तो ओपीडी में तैनात पुरुष चिकित्सक से इलाज कराया. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ बीएन सिंह ने कहा कि लेट से आने वाली महिला चिकित्सक सहित अन्य पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. वे अपने स्तर से जांच करवा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें