29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉब लिंचिंग के विरोध में की निकाला कैंडल मार्च

मुंगेर : झारखंड के सरायकेला में चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर तबरेज अंसारी को मारे जाने के विरोध में यूनाइटेड अगेंस्ट हेट और मूवमेंट फॉर एंपावरमेंट एंड एडुककेशन के बैनर तले मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुंगेर में विरोध न्याय सभा के साथ ही कैंडल लाइट विजन का आयोजन किया. […]

मुंगेर : झारखंड के सरायकेला में चोरी के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीट कर तबरेज अंसारी को मारे जाने के विरोध में यूनाइटेड अगेंस्ट हेट और मूवमेंट फॉर एंपावरमेंट एंड एडुककेशन के बैनर तले मानवाधिकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुंगेर में विरोध न्याय सभा के साथ ही कैंडल लाइट विजन का आयोजन किया.

उसका नेतृत्व फर्रह शकेब ने किया. तबरेज अंसारी को न्याय दिलाने के लिए शहर के शहीद अब्दुल हमीद चौक पर अयोजन किया गया. वक्ताओं ने कहा कि विगत कई सालों से लोकतंत्र की जगह भीड़ तंत्र भी हावी होता जा रहा है.
दलित, आदिवासी एवं मुस्लिम समाज लगातार मॉब लिंचिंग का शिकार हो रहे हैं. इस तरह की घटना चिंताजनक है. सरकारी इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है. सर्वोच्च न्यायपालिका को अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए स्वत: संज्ञान ले कर राज्य सरकार की जवाबदेही तय करनी चाहिए. मौके पर छात्र नेता इमरान आलम, सैयद साद सहित अन्य मौजूद थे.
पूर्णिया : बुधवार को स्कूली बच्चों ने अपने जज्बे से पूर्णिया के कण-कण को नतमस्तक कर दिया. सुबह की बारिश में जब हर कोई छतों के नीचे थे तब स्कूलों के बच्चे बारिश में भींगते हुए अपने जज्बे का इजहार कर रहे थे. यह जज्बा था पूर्णिया को नशामुक्त बनाने का.
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जब यह जागरूकता रैली निकाली गयी तब आसमान में बादल छा रहे थे. रैली जब बीच रास्ते में थी तब जोरदार बारिश शुरू हो गयी. मगर इन नौनिहालों का संकल्प अडिग रहा. बारिश में भींगते हुए वे जन-जन को आह्वान रहे थे कि नशा के आगे मत बनिए लाचार.
छोड़ दीजिए नशा का साथ. इन स्कूली बच्चों का जज्बा था कि शराब आदि को हाथ लगाने से पहले अपने बच्चों का मुंह देख लें. उनके भविष्य के बारे में सोच लें. इस रैली में जिला स्कूल, बीबीएम हाइस्कूल, उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, स्काउट गाइड समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. जिला स्कूल से रैली को रवाना किया गया. इस मौके पर डीपीओ स्थापना विजय कुमार ने कहा कि देश व समाज को आगे ले जाने के लिए नशामुक्ति बेहद जरूरी है.
डीपीओ सर्वशिक्षा सतीश कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे स्कूली बच्चे आम-अवाम को जागरूक करने के लिए हमेशा पंक्ति में आगे रहते हैं. उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि नशामुक्ति के लिए कार्रवाई से ज्यादा बेहतर है कि लोग खुद जागरूक होकर नशीली वस्तुओं का परित्याग करें. इस मौके पर जिला स्कूल के प्राचार्य नवल किशोर साह, डीइओ कार्यालय के राजीव कुमार झा, मो़ जब्बार, शिक्षक अरूण कुमार अकेला समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व बच्चे शामिल हुए.
मादक द्रव्यों से मुकाबले का दिन
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जून को मनाया जाता है. नशीली वस्तुओं और पदार्थों के निवारण हेतु संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर, 1987 को प्रस्ताव संख्या 42/112 पारित कर हर वर्ष 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा व मादक पदार्थ निषेध दिवस मानाने का निर्णय लिया था.
यह एक तरफ लोगों में चेतना फैलाता है, वहीं दूसरी ओर नशे के लती लोगों के उपचार की दिशा में भी महत्त्वपूर्ण कार्य करता है. 26 जून का दिन मादक पदार्थों से मुक़ाबले का प्रतीक बन गया है. इस अवसर पर मादक पदार्थों के उत्पादन, तस्करी एवं सेवन के दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराया जाता है.
सदर अस्पताल से स्वास्थ्यकर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस को लेकर सदर अस्पताल से स्वास्थ्यकर्मियों ने जागरूकता रैली निकाली. इसमें सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद, नशामुक्ति केंद्र प्रभारी डॉ. वी पी अग्रवाल आदि ने भाग लिया. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने कहा कि सेहत ही सबसे बड़ा धन है. बेहतर सेहत आपको सफलता के करीब ले जाता है. उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए किसी प्रकार के नशे का त्याग बेहद जरूरी है.
उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के नशामुक्ति केंद्र में काउंसलिंग आदि का भी इस्तेमाल कर नशा पीड़ित को नशा से मुक्ति के लिए प्रेरित किया जाता है. उन्होंने कहा कि समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से लोगों को नशा से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जाता है. सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल से निकली रैली में एएनएम, आशाकर्मी आदि शामिल हुए. शहर के प्रमुख हिस्से का भ्रमण करते हुए रैली के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें