11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वयन में मुंगेर जिला आखिरी पायदान पर

मुंगेर प्रमंडल का एक मात्र बेगूसराय जिला टॉप टेन में शामिल दो वित्तीय वर्षों में मुंगेर लक्ष्य से केवल 3.8 % आवेदन ही कर पाया है प्राप्त जिले में मार्च 2019 तक डीआरसीसी द्वारा केवल 888 आवेदन ही प्राप्त मुंगेर : राज्य सरकार ने सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मार्च महीने की रैकिंग […]

  • मुंगेर प्रमंडल का एक मात्र बेगूसराय जिला टॉप टेन में शामिल
  • दो वित्तीय वर्षों में मुंगेर लक्ष्य से केवल 3.8 % आवेदन ही कर पाया है प्राप्त
  • जिले में मार्च 2019 तक डीआरसीसी द्वारा केवल 888 आवेदन ही प्राप्त
मुंगेर : राज्य सरकार ने सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मार्च महीने की रैकिंग जारी कर दी है. जिसमें मुंगेर 12वें स्थान पर है. वहीं अगर जिले में सात निश्चय के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की बात की जाए, तो इसमें मुंगेर का स्थान सबसे आखिरी पायदान पर है.
जबकि मुंगेर प्रमंडल का एक मात्र बेगूसराय जिला ही टॉप-10 में अपनी जगह बना पाया. राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये इस रेंकिंग से जिलों में पदाधिकारियों की कार्य क्षमता के साथ जिले में शिक्षा योजनाओं की स्थिति को दर्शाता है.
राज्य के विकास आयुक्त डॉ सुभाष शर्मा ने सात निश्चय योजना के तहत जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रतिवेदन के आधार पर रैकिंग जारी की है. जिसमें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में नालंदा जिला 100 में 71.6 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर है. जबकि पूर्णिया 71.3 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे एवं 71.2 प्रतिशत अंक के साथ दरभंगा तीसरे स्थान पर है.
वहीं मुंगेर 62.7 अंक के साथ सबसे अंतिम पायदान पर है. जबकि मुंगेर प्रमंडल का बेगूसराय 8वें, खगड़िया 12वें स्थान पर है. अगर मुंगेर जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की बात की जाय तो जिले को वर्ष 2017-18 में 22 हजार 394 तथा 2018-19 में 826 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया था.
दोनों वित्तीय वर्ष में कुल 23 हजार 220 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लेकिन जिले में मार्च 2019 तक डीआरसीसी द्वारा केवल 888 आवेदनों को ही प्राप्त किया गया है. जो कुल आवेदन का मात्र 3.8 प्रतिशत है.
वहीं डीआरसीसी द्वारा प्राप्त आवेदन में शिक्षा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा केवल 712 आवेदनों को ही स्वीकृत किया गया है. वहीं अभी तक स्वीकृत आवेदनों में से केवल 531 आवेदकों को ही बैंक या शिक्षा वित्त निगम द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया गया है. जो कुल स्वीकृत आवेदन का 62.7 प्रतिशत है.
वहीं अगर मुंगेर प्रमंडल के जिलों की बात की जाय तो 6 जिलों में केवल बेगूसराय जिला ही 100 में 69.5 प्रतिशत अंक के साथ 8वें पायेदान को हासिल कर टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल किया. जबकि खगड़िया 100 में 68.3 प्रतिशत अंक के साथ 12वें, जमुई 68.1 प्रतिशत अंक के साथ 14वें, शेखपुरा 67.7 प्रतिशत अंक के साथ 19वें तथा 66.3 प्रतिशत अंक के साथ लखीसराय 29वें स्थान पर है.
कहते हैं प्रमंडलीय आयुक्त
प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने कहा कि सात निश्चय योजना के मार्च महीने की रैकिंग जारी हुई है. मुंगेर प्रमंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस दिशा में स्वयं रूची ले और योजना का लाभ दिलाने की दिशा में लाभुकों को मदद करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें