मुंगेर : राज्य सरकार ने सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मार्च महीने की रैकिंग जारी कर दी है. जिसमें मुंगेर प्रमंडल का एक मात्र जिला शेखपुरा है जिसने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है.
Advertisement
मुंगेर प्रमंडल का शेखपुरा जिला टॉप-10 में शामिल
मुंगेर : राज्य सरकार ने सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर मार्च महीने की रैकिंग जारी कर दी है. जिसमें मुंगेर प्रमंडल का एक मात्र जिला शेखपुरा है जिसने टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. जबकि मुंगेर 12 वें तो खगड़िया जिला 30 वें स्थान पर है. यह रैंकिंग जिलों में पदाधिकारियों की […]
जबकि मुंगेर 12 वें तो खगड़िया जिला 30 वें स्थान पर है. यह रैंकिंग जिलों में पदाधिकारियों की कार्य क्षमता को दर्शाता है. विकास आयुक्त डॉ. सुभाष शर्मा ने सात निश्चय योजना के तहत जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रतिवेदन के आधार पर रैकिंग जारी की है.
जिसमें नालंदा जिला पहले स्थान पर है. जबकि अररिया सबसे अंतिम पायदान पर है. लेकिन अररिया ने मार्च महीने का प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध नहीं कराया. इसलिए उसकी रैकिंग फरवरी माह की रिपोर्ट के आधार पर ही तय किया गया है. नालंदा जिला ने 100 में 81.86 प्रतिशत अंक ला कर पहली रैकिंग हासिल किया है.
पूर्णिया को भी मात्र 58.87 प्रतिशत अंक ही मिले. इस कारण उसे भी 37 वें स्थान से ही संतोष करना पड़ा. सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में मुंगेर प्रमंडल के जिलों का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं है. मुंगेर प्रमंडल का एक मात्र जिला शेखपुरा है जो सातवें स्थान प्राप्त करने में कामयाबी हासिल किया. शेखपुरा ने 75.22 प्रतिशत अंक हासिल किया है.
जबकि मुंगेर 73.54 अंक के साथ 12 वां स्थान प्राप्त किया. जमुई 71.15 अंक के साथ 17 वें, बेगूसराय 70.34 के साथ 20 वें, लखीसराय 68.13 अंक के साथ 23 वें और खगड़िया 64.92 अंक के साथ 30 वें स्थान पर है. 74.41 प्रतिशत अंक के साथ भागलपुर नौंवे स्थान है. टॉप फाइव में नालंदा के साथ ही समस्तीपुर, गोपालगंज, वैशाली एवं नवादा है.
कहते है प्रमंडलीय आयुक्त : प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल ने कहा कि सात निश्चय योजना के मार्च महीने के रैकिंग जारी हुई है. सभी जिलों की समीक्षा कर सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिया जायेगा. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement