11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर, रोहतास व बेगूसराय में बोले तेजस्वी, चौथे चरण के लिए लगाया जोर, सभी के अपने-अपने दावे

रोहतास/ मुंगेर/ बेगूसराय : रोहतास के डेहरी/इंद्रपुरी, मुंगेर व बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को चुनाव सभाओं को संबोधित किया. रोहतास के डेहरी/इंद्रपुरी में तेजस्वी ने कहा कि आरएसएस व भाजपाइयों का एजेंडा वाले देश के संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं. वे नागपुरिया कानून में विश्वास […]

रोहतास/ मुंगेर/ बेगूसराय : रोहतास के डेहरी/इंद्रपुरी, मुंगेर व बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को चुनाव सभाओं को संबोधित किया. रोहतास के डेहरी/इंद्रपुरी में तेजस्वी ने कहा कि आरएसएस व भाजपाइयों का एजेंडा वाले देश के संविधान में विश्वास नहीं रखते हैं.
वे नागपुरिया कानून में विश्वास रखते हैं. हमारे संविधान की जगह पर वे नागपुरिया सोच को रखना चाहते हैं. वहीं, मुंगेर में तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. जनता की अदालत में न तो तारीख पड़ती है और न ही सुनवाई होती है. वहीं, बेगूसराय के साहेबपुरकमाल में कहा कि यह चुनाव 2019 इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह देश का संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव है.
मुंगेर में मंच टूटा, बचे तेजस्वी समेत कई नेता
मुंगेर : सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय मैदान में गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के लिए बनाया गया मंच अनियंत्रित भीड़ के कारण टूट गया, जिसमें तेजस्वी जहां बाल-बाल बच गये. वहीं मंच पर मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, क्रांति देवी, स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय सहित नेता भी बच गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें