36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घर से चोर चुरा ले गये लाखों के जेवरात

मुंगेर . कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा में चोरों ने मसोमात रेखा देवी के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व अन्य समान चुरा लिया. सूचना मिलने के बाद मुंगेर पहुंची रेखा देवी ने कासिम बाजार थाना में चोरी की घटना की लिखित शिकायत की. जिसमें गांव के ही […]

मुंगेर . कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हेरूदियारा में चोरों ने मसोमात रेखा देवी के बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात व अन्य समान चुरा लिया. सूचना मिलने के बाद मुंगेर पहुंची रेखा देवी ने कासिम बाजार थाना में चोरी की घटना की लिखित शिकायत की. जिसमें गांव के ही कुछ लोगों पर शंका जाहिर किया है. क्योंकि उन लोगों ने घर में घुस कर चोरी करने की धमकी दी थी. थाना में दिये आवेदन में महिला ने कहा कि वह दिल्ली इलाज कराने गयी थी.
घर में ताला लगा दिया और पड़ोसी मनोज कुमार यादव को देखभाल के लिए चाबी दे दी. 27 फरवरी को मनोज ने उसे सूचना दिया कि ताला तोड़ कर घर में रखे जेवरात व अन्य समान चोरी हो गया है. सूचना कासिम बाजार थाना को भी दे दिया है.
लेकिन चोरी गये सामान का वर्णन मनोज ने नहीं दिया था. महिला ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि दो भर का दो सोने का चेन, दो भर का एक मंगलसूत्र, सावा भर का एक सोने का चेन, दो भर का सोने का एक नेकलेस, एक-एक भर का दो सोने की चुड़िया, ढाई भर का सोने का झुमका, एक भर का सोने का टॉप, आठ आना भर का सोने का बाली, आठ आना भर का सोने का मांग टीका, सोने का नथ, सोने की चकती, सोने की अंगूठी, हीरे की अंगूठी सोने में जरा हुआ, नाक का बेसर, 50 भर का चांदी का तीन जोड़ा पायल सहित अन्य समान चोरी कर लिया.
उसने गांव के तीन लोगों का नाम देते हुए कहा कि इन लोगों ने धमकी दी थी कि घर घुस कर चोरी कर लूंगा. क्योंकि इन लोगों के विरुद्ध पहले भी कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 4/19 दर्ज है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें