Advertisement
दारोगा हत्याकांड : कुख्यात मुनि की पत्नी व भांजा हिरासत में
मुंगेर : दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपित दिनेश मुनि भी शहीद आशीष की गोली से घायल हुआ है. पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की तो वहां खून के निशान मिले, लेकिन परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह यहां नहीं आया है. पुलिस ने दिनेश मुनि की जानकारी हासिल करने के लिए उसकी […]
मुंगेर : दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपित दिनेश मुनि भी शहीद आशीष की गोली से घायल हुआ है. पुलिस ने जब उसके घर पर छापेमारी की तो वहां खून के निशान मिले, लेकिन परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह यहां नहीं आया है. पुलिस ने दिनेश मुनि की जानकारी हासिल करने के लिए उसकी पत्नी व भांजा को हिरासत में लिया है.
वहीं, छह अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. इधर, सोमवार को वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर अपराधियों के लिए सेफ जोन माने जानेवाले भूरिया, मथार व तौफिर दियारा में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया गया.
छापेमारी अभियान में सोमवार को भी पांच वारंटी पकड़े गये. हालांकि, आशीष के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिये गये संदिग्धों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. इतना ही नहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि घायल अपराधियों ने किस चिकित्सक से इलाज कराया. हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है.
वहीं, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय एवं नवगछिया पुलिस संयुक्त रूप में दियारा क्षेत्र में मिशन दियारा क्लिन अभियान चलाया है. मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक जितेंद्र मिश्र ने बताया कि मुंगेर, लखीसराय, खगड़िया व नवगछिया पुलिस ने पिछले दो दिनों से अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement