मुंगेर : एके-47 मामले में एक माह से फरार चल रहे मुख्य सरगना मिर्जापुर बरदह निवासी मो इरफान ने गुरुवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में अर्जी दाखिल की और गुरुवार को ही चार दिनों के रिमांड की भी स्वीकृति मिल गयी. पुलिस जेल जाते ही पुन: उसे जेल से चार दिनों के रिमांड पर ले लिया. आत्मसमर्पण एवं रिमांड पर लेने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने की. इधर झारखंड के रामगढ़ से भी मुंगेर पुलिस ने कुख्यात हथियार तस्कर मंजर खा उर्फ मंजी के साले मो. मोनाजिर को गिरफ्तार किया है.
