21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले महिलाओं से संबंध बनता था मुखिया, वीडियो हुआ वायरल तो मचा बवाल

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले के सोनबरसा पंचायत का मुखिया मोहम्मद गुलाम रसूल अंसारी सरकारी योजनाओं का लाभ देने से पहले वह महिलाओं का शोषण करता है.

बिहार की राजनीति इन दिनों महिलाओं के इर्द-गिर्द घूम रही है. एक तरफ सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर टिप्पणी कर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ मुजफ्फरपुर से एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, जिले की राजनीति में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि मुखिया सरकारी योजनाओं का लाभ देने के बदले लड़की के साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.  

योजनाओं का लाभ देने के लिए महिलाओं का शोषण करता है मुखिया

जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर जिले के कुढणी प्रखंड के सोनबरसा पंचायत का मुखिया मोहम्मद गुलाम रसूल अंसारी महिलाओं के साथ ऐसी गंदी हरकतें करता था. सरकारी योजनाओं का लाभ देने से पहले वह उन महिलाओं का शोषण करता था. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब  मुखिया का वीडियो वायरल हो रहा. इससे पहले भी इसका वीडियो वायरल हो चुका है. लेकिन कोई शिकायत न मिलने की वजह से वह हर बार बच जा रहा था.  

पंचायती राज्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का है मामला

इन सबमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि यह शोषण राज्य सरकार के पंचायती राज्य मंत्री केदार गुप्ता के ही विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद अब जिम्मेदार की नींद खुली है. लेकिन कोई भी किसी तरह की बयानबाजी करने से बच रहा है. अब देखना है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कदम उठाता है. 

इसे भी पढ़ें: BPSC: 1 घंटे पहले एंट्री, एक शिफ्ट में एग्जाम, केंद्रों पर लगा जैमर, बीपीएससी की परीक्षा के लिए आयोग तैयार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel