11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP के CM शिवराज बिहार के इस शख्स की कर रहे हैं तारीफ,इनाम में दे दिए 2 लाख रुपए-जानिए..क्या है पूरा मामला

बता दें कि मुजफ्फरपुर के संजय कुमार भारती और उनकी टीम ने जान की परवाह किए बगैर कारम नदी में चैनल का निर्माण किया. इस काम को लेकर MP में तारीफ हो रही है, एमपी के सीएम ने 2 लाख रुपये इनाम का ऐलान भी कर दिया है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के लोग कड़ी मेहनत के लिए जाने जाते हैं. उनकी कड़ी मेहनत ही उनकी सफलता का मंत्र है. मुजफ्फरपुर निवासी शख्स ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, जिसकी मध्य प्रदेश सरकार तारीफ कर रही है. मध्य प्रदेश में बिहार के इस शख्स की खूब सराहना भी हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के इस शख्स को इनाम के तौर पर दो लाख रुपए देने का ऐलान भी कर दिया है.

निर्माणाधीन डैम में आ गया था दरार

पिछले दिनों मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में कारम नदी पर करीब 305 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन डैम में दरार आने के बाद शिवराज सिंह सरकार की नींद उड़ गई थी. इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि अगर डैम टूटा तो भारी तबाही लेकर आएगा. इस डैम में दरार आने के बाद पानी का रिसाव भी शुरू हो गया था. एहतियात के तौर पर 11 गांवों को खाली कराने का निर्देश सरकार की तरफ से जारी किया गया था.

जान जोखिम में डालकर किया निर्माण

इस बड़ी आपदा से लोगों को बचाने के लिए मुजफ्फरपुर के संजय कुमार भारती और उनकी टीम ने जान की परवाह किए बगैर कारम नदी में चैनल का निर्माण किया. बांध की दीवार में दरार और पानी के रिसाव का पता चलने के बाद उससे पानी निकालने के लिए एक नहर खोदी गई, जिससे बांध पर दबाव कम किया जा सके. इस दौरान संजय कुमार जान जोखिम में डालकर पोकलेन मशीन के जरिए नहर बनाने में लगे रहे. कड़ी मशक्कत के बाद नहर का निर्माण किया गया और एक बड़ी तबाही टल गया.

संजय को दो लाख का इनाम मिलेगा

इस काम को देखते हुए सोमवार को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिहार के संजय कुमार की जमकर तारीफ की. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिन पहले कारम नदी पर निर्माणाधीन बांध में रिसाव की सूचना के बाद बड़ा खतरा सामने आया था, लेकिन ये खतरा अब टल गया है. वहीं, सीएम ने संजय समेत सभी अर्थ मूविंग मशीन के चालकों को दो-दो लाख रुपए इनाम के तौर पर दिए जाने का ऐलान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें