Motihari :मोतिहारी . पताही थाने के रतनसार गांव के रमाकांत साह (22) की हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने बंद करने में गला घोंट उसे मौत के घाट उतारा, उसके बाद शव को शहर के बेलबनवा मोहल्ला स्थित पुलिस क्लब के खंडहर में ले जाकर जला दिया. बदमाश उसे 10 अक्तूबर की शाम रतनसार से मोतिहारी लेकर आये थे. शांतिपूरी मोहल्ल स्थित भाड़े के मकान में उसी रात गला घोट उसकी हत्या कर दी, उसके बाद रात करीब दो बजे शव को पुलिस क्लब में खंडहर में रख जला दिया. घटना को अंजाम देकर दो बदमाश मृतक की बाइक लेकर नेपाल फरार हो गये. मृतक के परिजनों ने संदेह के आधार पर दोनों बदमाशों को नेपाल से पकड़ पताही लाया. कमरे में बंदकर उनकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने पहुंच बंधक बने दोनों बदमाशों को अपनी अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो रमाकांत हत्याकांड का परत दर परत खुलासा होते चला गया. दोनों की निशानदेही पर पुलिस क्लब के खंडहर घर से रमाकांत के शव का अवशेष बरामद हुआ. पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में रतनसार का सुभाष कुमार व नुनफरवा का चंदन कुमार है. डीएसपी ने बताया कि दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही घटना में शामिल दो अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा भी किया है. उसके आधार पर फरार दोनों बदमाश नुनफरवा के राजू कुमार और रंजन कुमार की तलाश में छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हत्या की वजह के बारे में पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ की गयी तो बताया कि रमाकांत की बाइक को बेचने के लिए उसकी हत्या की गयी. उसकी बाइक नेपाल ले जाकर दस हजार में दोनों ने बेचा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि महज बाइक के लिए हत्या की बात गले नहीं उतर रही. इसके पीछे कुछ और वजह है. अनुसंधान किया जा रहा है. हत्या की वजह का जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा. सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार, नगर के अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार,पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन करने के बाद शांतिपूरी मोहल्ला स्थित उस मकान में भी गये, जहां बदमाशों ने रमाकांत की हत्या की थी. हत्या में चचरे भाई की भी संलिप्तता, उसी के कमरे में हुई रमाकांत की हत्या मोतिहारी . पताही रतनसार के रहने वाले विजय साह के पुत्र रमाकांत की हत्या में उसके चचेरे भाई की भी संलिप्तता है. गिरफ्तार सुभाष उसका चचेरा भाई है. शहर के शांतिपूरी मोहल्ला में भाड़े के मकान में रह सुभाष पढाई करता है. उसी के कमरे में रमाकांत की हत्या की गयी. बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि तावा से सिर पर मारने के बाद तकिया से मुंह दबा उसे मौत के घाट उतारा. उसी की बाइक से उसके शव को पुलिस क्लब लाकर खंडहर मकान में रख जला दिया. घटना में सुभाष भी बराबर का गुनेहगार है. रतनसार से रमाकांत को सुभाष व चंदन ने मोतिहारी बुलाकर लाया था. बाइक रमाकांत की थी. तीनों उसकी बाइक पर बैठ मोतिहारी आये थे, जबकि उनके मोतिहारी पहुंचने के करीब एक घंटे बाद शातिपूरी स्थित सुभाष के कमरे में राजू व रंजन पहुंचे. वहां मांस व शराब पार्टी के हुई, उसके बाद नशे में चारों ने मिल रमाकांत को मौत के घाट उतारा. पुलिस के साथ मोतिहारी पहुंचे मृतक के परिजनों ने कहा कि रमाकांत की शादी लखौरा अजगरवा की प्रतिमा देवी से डेढ साल पहले हुई थी. रमाकांत तीन भाईयों ने सबसे बड़ा था. उसके बाद शशिकांत व तीसरे नम्बर पर सन्नी है. रमाकांत के अचानक गायब होने के बाद से उसके घर में चुल्हा तक नहीं चला. खोजबीन के दौरान पता चला कि सुभाष व चंदन के साथ रमाकांत को दस अक्टूबर की शाम में देखा गया था. उसके घर वाले पूछताछ करने पहुंचे तो दोनों घर से लापता थे.शांतिपूरी मोहल्ला स्थित सुभाष का कमरे में भी ताला लगा था.उन्हें पता चला कि दोनों नेपाल गये है.मृतक व दोनों आरोपियों के परिजन नेपाल जाकर दोनों को पकड़ पताही लाये. उसके बाद रमाकांत की हत्या की बात सामने आयी. मां आशा व पत्नी प्रतिमा की हालत खबरा, कलेजा पीट हो जा रही थी बेहोश रमाकांत की हत्या की बात जब दोनों बदमाशों ने कबूल किया तो उसकी मां आशा देवी व पत्नी प्रतिमा मुर्छित होकर गिर पड़ी.गांव की महिलाएं दोनों को संभालने में लगी थी. जब भी होश में दोनों आती, कलेज पीट-पी कर राते हुए बेहोश हो जात रही थी. विजय भी पुत्र की हत्या से आहत था. उसके दोनों छोटे भाई शांशिकांत व सन्नी की आंखों में बदले की आग चल रही थी. एफएसएल की टीम ने जांच के लिए घटना स्थल से संग्रह किया नमूना पुलिस क्लब के जिस खंडहर मकान से रमाकांत के शव का जला हुआ अवशेष बरामद हुआ है, उस कमरे में पुलिस ने सिल कर दिया . एफएसएल की टीम ने पहुंच घटना स्थल से जांच के लिए नमूना संग्रह किया. वहीं जिस कमरे में रमाकांत की हत्या की गयी है, वहां भी पहुंच एफएसएल की टीम ने घटना में प्रयुक्त तकिया व तावा को जब्त किया है. सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों जगहों से संग्रह नमूने को जांच के लिए एफएसएल की टीम अपने साथ ले गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

