Motihari: मोतिहारी . बंजरिया थाना अंतर्गत खरवा पूल के आसपास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक रोहित कुमार (25) शहर के बलुआ बाजार निवासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र था. बताया जाता है कि वह गुरूवार शाम बाइक से झखिया गया था. वापस लौटते समय खरवा पूल के आसपास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय पुलिस ने उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. रोहित की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. उसकी मां, पिता सहित भाई, बहनों का रो-राे कर बूरा हाल था. सूचना पर नगर पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

