मधुबन. गड़हिया थाना क्षेत्र के चौहनिया टोला 25 में वार्ड नम्बर नौ में करंट से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक उक्त गांव के हरेंद्र सहनी का 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार सहनी है. पूर्व मुखिया रामपुकार सहनी ऊर्फ बिकाऊ सहनी ने बताया कि धर्मेंद्र अपने घर में लगे पंखा को जोड़ रहा था. इसी दौरान करंट लगने से मौत हो गयी हैं. मृतक गरीब परिवार का युवक था, जिसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व ही हुई थी.जिसे तीन वर्ष की एक लड़की है. मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद काफी संख्या में मृतक के दरवाजे पर ग्रामीण पहुंचे.पीड़ित परिजन का ढांढस बंधाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है