मोतिहारी . मुफस्सिल थाना अंतर्गत ढेकहा लक्ष्मण टोला में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेहरमी से पीटा गया. बचाने गये उसके पति के साथ भी मारपीट की जख्मी. घायल दम्पत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने गांव के ही नंदलाल प्रसाद, जयलाल प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, प्रतिमा देवी सहित अन्य को आरोपित किया है. उसने पुलिस का बताया है कि वह दरवाजे पर बैठ पति के साथ खेती-गृहस्ती की बातचीत कर रही थी. इस दौरान उक्त सभी आरोपियों ने दरवाजे पर पहुंच डायन होने का आरोप लगा गाली गलौज शुरू कर दी. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. आसपास के लोगों ने पहुंच बीच-बचाव कर जान बचायी. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है