मोतिहारी. जिले में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी व धूप से परेशान लोगों को राहत मिली है. मंगलवार की रात हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. बुधवार को भी सुबह तक बूंदा -बांदी हुई, इस बीच हवा चलने से मौसम पूरी तरह शुष्क हो गया. बारिश से तापमान में गिरावट होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि दोपहर के बाद तेज धूप निकली. बावजूद इसके मौसम में अधिक नमी के कारण ज्यादा गर्मी महसूस नहीं हुई. जलवायु परिवर्तन केंद्र एवं उच्च अध्ययन केंद्र डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पुसा समस्तीपुर के द्वारा जारी पूर्वानुमान में अनुसार उत्तर बिहार में अगले आठ जून तक मौसम के शुष्क करने का अनुमान है. इस दौरान आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाये रह सकते है. इस अवधी में अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री के बीच व न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वही अगले दो दिनों तक 18 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है. इसके बाद पुरवा हवा चल सकती है. मौसम को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अल्प किस्म के धान की बुआई 20 जून से 10 जुलाई के बीच और 10 जून तक लंबी अवधी के धान बीज की बुआई नर्सरी में करने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है