Motihari: छौड़ादानो.
प्रखंड क्षेत्र के पकड़िया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतुहा के प्रधानाध्यापक प्रिय रंजन सिंह पर अनियमितता का गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को विद्यालय के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर और फतुहा चौक पर जम कर बवाल काटा. इस दौरान फतुहा चौक पर टायर जलाकर नरकटिया-लखौरा रोड को एक घंटे तक जाम रखा गया. पकड़िया पंचायत के सरपंच पति गुड्डू अंसारी ने बताया कि विद्यालय में व्याप्त अनियमितता व कुव्यवस्था से बच्चों के अभिभावक काफी आक्रोशित हैं. घटना की सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश मिश्रा और छौड़ादानो थाना की पुलिस बल ने विद्यालय में पहुंच कर ग्रामीणों को किसी तरह से शांत कराया और रोड से जाम हटवा कर यातायात बहाल करवाया. इसके बाद बीईओ श्री मिश्रा ने विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापक के सामने हीं अभिभावकों की शिकायतों को सुना. हालांकि खबर लिखे जाने तक बीईओ श्री मिश्रा से यह जानकारी नहीं मिल पायी कि मामले में क्या कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

