29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भीषण गर्मी में नल से जल के लिए तरस रहे ग्रामीण ,बीस सूत्री की बैठक में सदस्यों ने उठाया मुद्दा

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष राधेश्याम साह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया .

अरेराज .प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष राधेश्याम साह की अध्यक्षता में सोमवार को प्रथम बैठक का आयोजन किया गया .बैठक में सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी में भी प्रखंड के कई पंचायतों में नल से शुद्ध जल नहीं मिलने व सूचना के बाद पीएचईडी जेई द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं करने का मुद्दा उठाया गया . वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही का भी मुद्दा गरमाया रहा. विधायक सुनील मणि तिवारी द्वारा पीएचईडी विभाग के जेई द्वारा बैठक में उपस्थित नही होकर एक कर्मी को भेजने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे बैठक से बाहर कराया गया. वहीं बीडीओ को सभी वार्डों के नलजल योजना की जांच कराकर तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया गया.वहीं विद्युत जेई द्वारा बैठक में उपस्थित नहीं होने को लेकर प्रोसिडिंग कर करवाई के लिए जिला भेजा गया . 20 सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए आवंटित सरकारी कार्यालय का उद्घाटन विधायक,जदयू जिला अध्यक्ष मंजू देवी व बीडीओ आदित्य दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अगले बैठक से व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये . बैठक में उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्र,दीपक गिरी,जयप्रकाश मिश्र, साबित देवी,अरेराज थाना अध्यक्ष विभा कुमारी, मलाही कर्ण सिंह सहित सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel